पटना: 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में अब बहुत कम समय बचा है. माना जा रहा है कि बहुत जल्द आधिकारिक रूप से घोषणा भी हो जाएगी. यही वजह है कि बीजेपी, टीएमसी समेत अलग-अलग पार्टियां अब अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान भी करने लगी हैं. हालांकि बिहार में प्रत्याशियों के नाम की चर्चा छोड़िए महागठबंधन और एनडीए में सीटों का भी बंटवारा नहीं हो सका है. बिहार में सीटों को लेकर फंसे पेंच के बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सूत्रों ने बड़ा दावा किया है. दिल्ली में आज (11 मार्च) बहुत कुछ तय हो सकता है.


सूत्रों की मानें तो वीआईपी सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को एनडीए गठबंधन से खुला ऑफर मिला है. 2024 के चुनाव में वीआईपी को दो लोकसभा सीट दी जा रही है. साथ ही ऑफर में मुकेश सहनी को भारत सरकार में मंत्री बनाने की बात भी कही गई है. इतना ही नहीं बल्कि बीजेपी की ओर से यह भी कहा गया है आने वाले समय में बिहार विधान परिषद में भी वीआईपी को मौका दिया जाएगा.


'बिना शर्त जाने के लिए भी वीआईपी तैयार'


इस तरह के तमाम ऑफर पर वीआईपी के एक नेता की मानें तो पार्टी ने बीजेपी से कहा है कि निषाद आरक्षण पर कुछ वादे किए जाएं. अगर ऐसा किया जाता है तो वीआईपी बिना शर्त के उनके साथ जाने के लिए तैयार है. बिहार में निषाद आरक्षण का मामला लटका हुआ है. इस पर कुछ वादा किया जाता है तभी विकासशील इंसान पार्टी लोगों के बीच जाकर अपनी बात रख पाएगी.


बता दें कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी बीते रविवार की शाम ही दिल्ली रवाना हुए हैं. दिल्ली जाने से पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि बहुत सारा निजी और व्यक्तिगत काम होता है. इसको लेकर वो दिल्ली जा रहे हैं. ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है. विभिन्न राज्यों में जब निषाद समाज को आरक्षण है तो बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में क्यों नहीं? हालांकि देखना होगा कि मुकेश सहनी की बात एनडीए गठबंधन में कितनी बन पाती है और आज दिल्ली में बीजेपी के किन-किन बड़े नेताओं से उनकी मुलाकात होती है.


यह भी पढ़ें- गठबंधन पर चिराग पासवान की दो टूक, लोकसभा चुनाव से पहले कहा- 'मेरा तालमेल सिर्फ...'