पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने एक बार फिर केंद्र सरकार (Central Government) और बीजेपी (BJP) के खिलाफ आंखें तरेरी हैं. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का साथ दिया और यहां तक कह दिया कि उनकी पार्टी सड़क पर भी उतरने के लिए तैयार है.


दरअसल, पूरा मामला जातीय जनगणना (Caste Census) से जुड़ा हुआ है. सोमवार को मुकेश सहनी ने इसको लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि वीआईपी शुरू से ही इस मामले को लेकर सड़क पर उतरने को लेकर तैयार है. जातीय जनगणना को केंद्र सरकार लटकाना चाहती है.


यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना के लिए पटना से दिल्ली तक पैदल मार्च करेंगे तेजस्वी, नीतीश के इस पूर्व मंत्री ने किया समर्थन


जातीय जनगणना से सभी वर्गों को लाभ


मुकेश सहनी ने नेता तेजस्वी यादव के इस मांग को लेकर सड़कों पर उतरने और बिहार से दिल्ली तक पैदल यात्रा करने के निर्णय पर धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर राजद चाहती है तो वीआईपी भी उनके साथ खड़ी होगी. सहनी ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर यहां पक्ष से लेकर विपक्ष तक तैयार है, लेकिन इस मामले को बीजेपी लटका रही है. जातीय जनगणना से सभी वर्गों को उसके अनुपात में सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.


वीआईपी प्रमुख ने कहा कि जातीय जनगणना की मांग को लेकर सभी दलों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुका है. बिहार में दो बार विधानसभा और विधान परिषद से जातीय जनगणना का प्रस्ताव पास किया जा चुका है, लेकिन बीजेपी की केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश ने कह दी ‘मन की बात’, धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात को बताया खास