Mukesh Sahani Targets PM Modi and Bihar Government: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और बिहार सरकार (Bihar Government) दोनों पर मंगलवार (28 मई) को हमला बोला. पटना विश्वविद्यालय के छात्र हर्ष राज की पीट-पीटकर हत्या के मामले में वो खूब बरसे. छात्र की हत्या पर मुकेश सहनी ने कहा कि इस पर सरकार को सोचने की आवश्यकता है. सरकार सिर्फ चुनाव न लड़े वह बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को भी देखे.


'पीएम मोदी ने मान लिया उनसे कुछ नहीं हुआ तो...'


मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार को इस पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने इस घटना पर दुख जताया. कहा कि बिहार में इस तरह से क्राइम हुआ इस पर संज्ञान लेना चाहिए. पुलिस प्रशासन ध्यान दे. वहीं एक सवाल पर कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कल (सोमवार, 27 मई) बिहार आए थे इस पर मुकेश सहनी ने कहा कि पीएम मोदी ने मान लिया है कि उनसे बिहार में कुछ नहीं हुआ, इसलिए मोहन यादव को बुलाया गया.


मुकेश सहनी ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों को दिए बयान में बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "बिहार में तेजस्वी यादव लीडर हैं. बिहार में लालू यादव लीडर हैं. भारतीय जनता पार्टी इस तरीके से काम करती है कि वोट के लिए कुछ भी करती है. राज ठाकरे जो यूपी-बिहार के लोगों को मारता था, नफरत करता था, लेकिन चुनाव के समय महाराष्ट्र में अपने मंच पर इन लोगों ने बैठा लिया. यह लोग कुछ भी ध्यान नहीं देते हैं. इनको सिर्फ चुनाव जीतना है. उस रणनीति से काम कर रहे हैं."


वहीं दूसरी ओर एक जून को इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाला है. एक जून को ही अंतिम चरण का मतदान होना है. इस सवाल पर कि क्या एक तारीख को इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक में मुकेश सहनी जाएंगे? इस पर उन्होंने कहा कि हां वो निश्चित तौर पर जाएंगे.


यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी का तेजस्वी यादव पर तंज, कहा- '4 जून को कईयों को मिर्गी आएगी, चटा चट... चटा चट'