पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को दिवाली के दिन स्पेशल गिफ्ट दिया है. सोमवार की शाम मुकेश सहनी ने बयान जारी कर एलान किया कि उनकी पार्टी बिहार की दो विधानसभा सीट मोकामा (Mokama) और गोपालगंज (Gopalganj) पर होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.
मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि बीजेपी की नीतियों के खिलाफ उनकी पार्टी खड़ी है और महागठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन देकर उनको जिताने का काम करेगी. उन्होंने गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर मतदाताओं के नाम एक पत्र भी जारी किया है जिसमें उन्होंने मार्मिक अपील की है. जारी पत्र में मुकेश सहनी ने विस्तार से अपने बारे में जानकारी दी है कि उन्होंने किस तरीके से बिहार से मुंबई जाकर अपने आप को स्थापित किया.
क्या लिखा है पत्र में?
मुकेश सहनी ने पत्र में लिखा है कि अपने समाज के हक और हुकूक के लिए उन्होंने राजनीति में कदम रखा. 2019 के लोकसभा, 2020 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए लिखा कि इन दोनों ही चुनाव में उन्होंने उस सर्व समाज के लोगों को टिकट दिया. सीएम नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए लिखा कि उन्होंने उन्हें मत्स्य एवं पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी. वे अपने विभाग के माध्यम से बहुत कुछ करना चाहते थे लेकिन बीजेपी के षड्यंत्र के कारण पार्टी के चार विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं और मंत्रिमंडल से उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.
'बीजेपी के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई'
पत्र में नगर निकाय चुनाव पर चर्चा करते हुए मुकेश सहनी ने लिखा है कि बीजेपी एवं कोर्ट की मिलीभगत के कारण नगर निकाय चुनाव पर स्टे लगाया गया है. बीजेपी के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी. कहा कि मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशियों को जीत मिलेगी और यह आने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के लिए ट्रेलर होगा.
यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण का सूतक शुरू, पटना में भी रहेगा असर, यहां देखें पूरी जानकारी, ना करें ये काम