पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सूबे के अधिकारियों पर अक्सर अफसरशाही का आरोप लगाते रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने सदन में भी ये मुद्दा उठाया. उन्होंने अधिकारियों पर जन प्रतिनिधियों के साथ उचित व्यवहार नहीं करने का आरोप लगाते हुए सदन में कहा कि नीतीश सरकार में अधिकारियों का मन इतना बढ़ गया है कि ये लोग विपक्ष के नेताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं.


महबूब आलम ने की शिकायत


दरअसल, सत्र में शून्यकाल के दौरान सीपीआई नेता महबूब आलम ने अध्यक्ष को जानकारी देते हुए सदन को बताया कि बुधवार को विधानसभा परिसर में सुरक्षाकर्मी उनके साथ अनुचित तारीके से पेश आए. उन्होंने कहा कि जब वो मीडिया को बाईट दे रहे थे, तभी उनके साथ ये घटना घटी. ऐसे में उन्होंने अध्यक्ष से संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की.


तेजस्वी ने कही ये बात


इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में यह मामला उठाया. उन्होंने कहा कि सदन में ही नहीं उनके आवास के बाहर भी अधिकारी अपना रौब जमाते हैं. पेट्रोलिंग ड्यूटी में लगी पुलिस उनसे मिलने आने वाली जनता को भगा देती है. जो उचित नहीं है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.


हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों नेताओं को मामले की जांच करने का आश्वाशन देकर शांत करा दिया. साथ ही नेता प्रतिपक्ष को ये नसीहत दी कि वो उनके केबिन में आएं. वहां बैठकर सीसीटीवी फुटेज देखी जाएगी. उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बिहार विधानसभा में बजट का सत्र जारी है. इस दौरान विपक्ष सरकार की हर कमजोरी पर लगातार हमला कर रहा हैं.


यह भी पढ़ें -


बिहार: BJP विधायक श्रेयशी सिंह बोलीं- अनाज के भुगतान में की जा रही गड़बड़ी, सदन में उठाया मुद्दा



बिहार: एसआई के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी, मारा गया एक बदमाश