(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुकेश सहनी ने CM नीतीश कुमार को दी चुनौती, कहा- केजरीवाल की तरह काम के नाम पर लड़ के दिखाएं चुनाव
मुकेश साहनी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में लड़ाई की लकीर साफ है. एक तरफ महागठबंधन है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में NDA. शह-मात की बिसात में खेमेबंदी जारी है.
वैशाली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री जीतन राम मांझी के एनडीए में जाने से कुछ महागठबंधन की कुछ पार्टियां नाराज हैं. पार्टी नेताओं की नाराजगी उनकी बातों से स्पष्ट देखी जा रही हैं. शुक्रवार को वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि नीतीश जी अपने आप को विकास पुरुष कहते हैं. लेकिन वो हमेशा समीकरण के साथ मुख्यमंत्री बन जाते हैं.
हर बार समीकरण सेट कर लेते हैं
मुकेश साहनी ने कहा, "वो परिस्थिति के मुख्यमंत्री बनते जा रहे हैं, हर बार ऐसा समीकरण सेट कर लेते हैं कि मुख्यमंत्री बन जाते हैं. अगर दम है, मेहनत किए हैं, वाकई बिहार के लिए कुछ किए हैं, तो अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ कर देखें." उन्होंने कहा, "देखिए दिल्ली में केजरीवाल ने 5 साल ही काम किया और अपने दम पर 55 % वोट लेकर दोबारा मुख्यमंत्री बने. अगर मुख्यमंत्री अच्छा काम करें तो उसको गठबंधन करने की क्या जरूरत है."
अंतिम समय तक जारी है जोड़-तोड़
मुकेश साहनी ने कहा, "बिहार विधानसभा चुनाव में लड़ाई की लकीर साफ है. एक तरफ महागठबंधन है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में NDA. शह-मात की बिसात में खेमेबंदी जारी है. बिहार की राजनीती में सभी बड़े खिलाड़ी या तो इस पार हैं या उस पार. लेकिन आर-पार इस खेल में खेल, अपने खेमे को मजबूत करने के लिए जोड़-तोड़ और समीकरणों का गणित अंतिम समय तक जारी है."
बता दें कि VIP पार्टी प्रमुख मुकेश साहनी अपने पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद उसके परिजनों से मिलने हाजीपुर के करताहा पहुंचे थे, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह सारी बातें कहीं.