पटनाः वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के एक बयान पर जेडीयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी अलग राह पर चले तो उनका भी हाल चिराग पासवा के जैसा हो जाएगा. मीडिया से बात करते हुए सुनील कुमार ने कहा कि चिराग पासवान ने मार्ग बदला तो सारे सांसद उनके खिलाफ हो गए. अगर मुकेश सहनी भी ऐसा करेंगे तो सभी विधायक एनडीए में रह जाएंगे और वीआईपी के मुखिया का हाल चिराग पासवान वाला हो जाएगा.
जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) जुड़ी है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में जिसके जितने विधायक हैं, उसकी उतनी भागीदारी एनडीए में है. कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार सबकी बात सुनते हैं, उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी को इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी.
मुकेश सहनी ने एनडीए की बैठक का किया था बहिष्कार
पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री व वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बीते सोमवार को एनडीए की बैठक का बहिष्कार कर दिया था. कहा था कि उन्होंने एनडीए की बैठक का बहिष्कार इसलिए किया है क्योंकि यहां विधायकों और मंत्रियों की बात नहीं सुनी जाती है. वह एनडीए का हिस्सा हैं और बात रखने का उन्हें पूरा हक है.
यूपी में मूर्ति स्थापित नहीं किए जाने से बीजेपी से नाराज
बता दें कि सहनी की पार्टी यूपी के लखनऊ और वाराणसी सहित तमाम बड़े शहरों में फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करना चाहती थी. इस सिलसिले में जब सहनी वाराणसी पहुंचे तो वहां उन्हें एयरपोर्ट से बाहर ही नहीं निकलने दिया गया और दूसरी फ्लाइट से कोलकाता भेज दिया गया. मुकेश सहनी ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं सबका साथ सबका विकास और हम एक मूर्ति लगाने गए तो रोका गया.
एनडीए की बैठक में हमारी बात नहीं सुनी जाती है तो हमें और जीतन राम मांझी को मिलकर सोचना है कि आखिर हमारी बात क्यों नहीं सुनी जा रही है. हालांकि इस बयान के बाद अगले दिन मंगलवार को उनके तेवड़ कम हो गए. यूपी में हुए प्रकरण के बाद मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि उनकी नीतीश कुमार सरकार से कोई शिकायत नहीं है. एनडीए को लेकर थोड़ा मसला है, जिसे जल्द हल कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: 15 अगस्त को CM बनकर तेजस्वी फहराएंगे झंडा, RJD के विधायक के दावे से मची खलबली