पटना: बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Mukesh Sahni) ने जिस तरीके से ताल ठोका था उससे तस्वीर कुछ और ही बन रही थी, लेकिन रिजल्ट आने के बाद वे जमानत भी नहीं बचा पाए हैं. गुरुवार को आए चुनाव परिणाम में बीजेपी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता (Kedar Prasad Gupta) ने 3632 वोट से जीत हासिल की. केदार प्रसाद गुप्ता को 76648 वोट मिले, जबकि उनके निकट निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन से जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा (JDU Manoj Kushwaha) को 73016 वोट प्राप्त हुए हैं.


कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी और जेडीयू को छोड़ दें तो 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो चुकी है. इसमें मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी भी शामिल है. हालांकि मुकेश सहनी की पार्टी तीसरे नंबर पर है. उनके प्रत्याशी नीलाभ कुमार को 9988 मत प्राप्त हुए हैं. उन्हें जमानत बचाने के लिए कम से कम 30022 वोट लाना अनिवार्य था. क्योंकि चुनाव आयोग की नियमावली के अनुसार जमानत बचाने के लिए वोट की संख्या का 16.6 प्रतिशत वोट आना अनिवार्य होता है.


कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में कुल 180857 वोट पड़े थे. वीआईपी प्रत्याशी को छोड़कर 13 प्रत्याशियों में 10 प्रत्याशियों का वोट नोटा से भी कम आया है. सबसे बड़ी बात है कि नोटा का वोट 4446 है जबकि बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता 3632 वोट से जीते हैं. ऐसे में देखा जाए तो नोटा वोट अगर जेडीयू को मिल जाता तो  जीत हो जाती.


एक नजर में देखिए किसे कितना वोट मिला



  • बीजेपी  के केदार प्रसाद गुप्ता को- 70648 वोट

  • जेडीयू के मनोज कुमार कुशवाहा को- 73016 वोट

  • वीआईपी के नीलाभ कुमार को- 9988 वोट

  • नोटा- 4446

  • निर्दलीय- संजय कुमार साहनी को- 4250 वोट

  • निर्दलीय- शेखर साहनी को- 3716 वोट

  • एआईएमआईएम से मोहम्मद गुलाम मुर्तुज़ा को- 3202 वोट

  • कली कांत झा- 1244 वोट

  • उपेंद्र साहनी- 1089 वोट

  • सुखदेव प्रसाद- 884 वोट

  • विनोद कुमार राय- 831 वोट

  • विनय कुमार राय- 763 वोट

  • आलोक कुमार सिन्हा- 409 वोट

  • संजय ठाकुर- 371 वोट


यह भी पढ़ें- Kurhani By-Election Results: कुढ़नी की सियासी पिच पर नीतीश कुमार के 'खिलाड़ी' बोल्ड | जानें 10 बड़े कारण