पटनाः विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो औ पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने मंगलवार को पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर बैठक की. इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर ही फूलन देवी की जयंती मनाई. इस दौरान मुकेश सहनी ने बताया कि यूपी में योगी सरकार ने फूलन देवी की मूर्ति नहीं लगाने दी तो अब उनका अगला कदम क्या होगा.


इससे पहले फूलन देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 18 प्रमंडलों के चिह्नित जिलों में 25 जुलाई को फूलन देवी के शहादत दिवस के अवसर पर प्रतिमा माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन होना तय था लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इस कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया.


उन्होंने घोषणा कर कहा कि अब उत्तर प्रदेश में फूलन देवी की 50 हजार प्रतिमाएं, पांच लाख लॉकेट और दस लाख कैलेंडर अगले सौ दिनों में चरणबद्ध तरीके से घर-घर तक पहुंचाएंगे. पार्टी की वेबसाइट www.vipparty.in पर आम लोगों के लिए फूलन देवी की प्रतिमा फ्री ऑर्डर करने की सुविधा दी गई है. कोई कहीं से भी बुक कर इसे अपने घर तक मंगा सकता है.


अन्याय के खिलाफ फूलन देवी ने नहीं किया समझौत


सहनी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार फूलन देवी के कार्यक्रमों को निरस्त कर सकती है, लेकिन उनको हमारे विचारों से नहीं निकाल सकती है. फूलन देवी नारी सशक्तिकरण का प्रतीक हैं और उन्होंने अन्याय के खिलाफ कभी समझौता नहीं किया और विश्व में नारी शक्ति का ज्वलन्त उदाहरण को पेश किया.


इस दौरान मुकेश सहनी ने अपने अंदाज में एक लाइन कही, "जुल्मों से लड़ती बहनों में जिंदा है अभी फूलन! साहस करती माताओं में जिंदा है अभी फूलन! आगे बढ़ती बेटियों में जिंदा है अभी फूलन! निषादों के विचारों में जिंदा है अभी फूलन! मुकेश सहनी के संघर्षों में जिंदा है अभी फूलन.” इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद, महिला प्रदेश अध्यक्ष नीतू सिंह निषाद समेत कई लोग उपस्थित थे.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: तेजस्वी ने CM के अधिकारियों को बताया मानसिक रूप से बीमार, कहा- नीतीश कुमार अधिक दोषी


बड़ी खबरः चिराग को फिर लगा झटका, पिता रामविलास पासवान का सरकारी बंगला खाली करने का आदेश