पटना: बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने आरजेडी (RJD) से हाथ मिलाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, " भविष्य किसी ने नहीं देखा है. उनके और हमारे विचार एक साथ मिल जाएं तो भविष्य में कुछ भी हो सकता है. राजनीति साथ हो सकती है. बस विचारधारा की बात है. इसमें बहुत ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है. विचारधारा तो हम लोगों ने साथ में ही शुरू किया है." उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया है. इधर, आरजेडी ने इस बयान को भुनाना शुरू कर दिया है. 


छोटी पार्टियों को बर्बाद करना चाहती है बीजेपी 


पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने कहा, " बिहार एनडीए (Bihar NDA) में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. गठबंधन के अंदर आग लगी हुई है. बीजेपी-जेडीयू (JDU) जो दो बड़े दल हैं वो आपस में लड़ रहे हैं. दोनों ओर से तलवारें खींची हुई हैं. जो छोटे दल हैं, जिनके दम पर सरकार है उनको कोई तवज्जो नहीं मिल रहा है. बीजेपी (BJP) चाह रही है कि वीआईपी (VIP) और हम (HAM) को बर्बाद कर दें. बीजेपी का यही चरित्र रहा है."


Bihar Politics: JDU नेता ने संजय जायसवाल को बताया 'शराबी', कहा- उनका पुराना धंधा है दारू बेचना और पीना


आरजेडी प्रवक्ता ने कहा, " मतलब निकल जाने पर बीजेपी किसी को पहचानती नहीं है, अपने सहयोगियों की पार्टी को ही तोड़ देती है. अरुणाचल में जेडीयू के साथ उसने ऐसा ही किया. पांच विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया. ऐसे में अब मुकेश साहनी भी अपना भविष्य देख रहे हैं. लेकिन इस लड़ाई में बिहार की जनता पिस रही है. ऐसे में वो सब का हिसाब लेगी."


नीतीश सरकार की नाव डूबेगी


उन्होंने कहा, " बिहार की जनता के हित में जो नेता लड़ाई लड़ रहे हैं, वो भविष्य में तेजस्वी यादव के साथ ही खड़े होंगे, उसने कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए. इस सरकार के रहते जनता की भलाई नहीं होगी, उसे बिहार की जनता की चिंता है. सभी तेजस्वी यादव के साथ आएंगे. मुकेश साहनी का मन डोलने लगा है. नीतीश सरकार की नाव डूबेगी, यह तो तय है."


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: 'खेला' के मूड में मुकेश सहनी! RJD से हाथ मिलाने के दिए संकेत, कहा- बस ये बात मान ले पार्टी, फिर तो...


Jehanabad News: रणक्षेत्र में तब्दील हुआ जहानाबाद का बैजनाथ बिगहा, रुपये के लेनदेन में फायरिंग और मारपीट, 5 लोग जख्मी