पटना: बिहार एनडीए (Bihar NDA) में घमासान जारी है. गठबंधन में शामिल चारों दल एक-दूसरे पर किसी ना किसी मुद्दे को लेकर हमलावर हैं. इसी क्रम में गठबंधन घटक दल वीआईपी (VIP) के अध्यक्ष और मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है. बार-बार वीआईपी की भूमिका पर सवाल उठा रही बीजेपी को उन्होंने कहा, " मेरे समर्थन से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है. आपको अगर बाहर होना है, तो बाहर चले जाओ."


चारों पार्टियों ने मिलकर बनाई सरकार


मुकेश साहनी ने बीजेपी के बिहार सरकार में अनुकंपा पर रहने की कही. उन्होंने कहा, " 2020 में चार पार्टियों के सहयोग से सरकार बनी थी. सरकार में चारों पार्टियों का सम्मान बराबर है. जितनी 74 विधायकों वाली पार्टी की सरकार में भूमिका है, उतनी ही चार विधायकों वाली पार्टी की भी है. अगर चार विधायक वाली पार्टी नहीं रहेगी तो क्या वे सरकार में रहेंगे." 


Bihar Politics: JDU नेता ने संजय जायसवाल को बताया 'शराबी', कहा- उनका पुराना धंधा है दारू बेचना और पीना


सहनी ने कहा, " हम अपने समाज के मान, सम्मान और अधिकार के लिए उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के नेताओं को इससे परेशानी नहीं होनी चाहिए. देश में सभी स्वतंत्र है. मैं अकेले चुनाव लड़ रहा हूं तो इसमें परेशानी क्या है. अगर मैं कुछ नहीं हूं तो आप परेशान क्यों हो रहे हैं. हम निषाद जाति के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. आपको अगर हमसे परेशानी है तो आप हमारा अधिकार दे दीजिए. हम कल समर्थन आपको दे देते हैं."


उन्होंने कहा, " सरकार के मुखिया नीतीश कुमार हैं और उनके नेतृत्व में सरकार चल रही है. हम इस सरकार में शामिल हैं. बीजेपी नेताओं तकलीफ है तो वे चले जाएं, हम क्यों बाहर जाएं. मैं मुंबई से आराम की जिंदगी छोड़ कर अपने समाज के हक के लिए आया हूं. वो लिए बिना मैं नहीं मानने वाला. " 


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: 'खेला' के मूड में मुकेश सहनी! RJD से हाथ मिलाने के दिए संकेत, कहा- बस ये बात मान ले पार्टी, फिर तो...


Jehanabad News: रणक्षेत्र में तब्दील हुआ जहानाबाद का बैजनाथ बिगहा, रुपये के लेनदेन में फायरिंग और मारपीट, 5 लोग जख्मी