Bihar Politics: 'खेला' के मूड में मुकेश सहनी! RJD से हाथ मिलाने के दिए संकेत, कहा- बस ये बात मान ले पार्टी, फिर तो...
मुकेश सहनी ने कहा, " भविष्य किसी ने नहीं देखा है. उनकी और हमारी विचार मिल जाए तो भविष्य में कुछ भी हो सकता है. राजनीति साथ हो सकती है. बस विचारधारा की बात है. इसमें बहुत ज्यादा सोचने की बात नहीं है."
पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को छोटा भाई बता कर विवादों में घिरे सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बात का बहुत ज्यादा मतलब निकालने की जरूरत नहीं है. तेजस्वी यादव से हमारा 2018 से ही अच्छा संबंध रहा है. हमने 2019 में साथ में ही लोकसभा का चुनाव लड़ा. हमारा संबंध हमेशा से अच्छा रहा है. वे मुझे बड़ा भाई और मैं उन्हें छोटा भाई मानता हूं. कई बार मंच पर ऐसा संबोधन भी किया गया, तो यह सब चीजें हैं.
लालू यादव की तारीफ की
उन्होंने कहा, " हम लोग गरीब समाज से आते हैं. खास करके लालू यादव (Lalu Yadav) की विचारधारा को हम हमेशा अपनाते आए हैं. गरीबों को न्याय मिले यही हम दोनों का मनाना है. इस बात से हम एक प्रतिशत भी पीछे नहीं हटने वाले हैं. राजनीति में हम लोग 2020 तक साथ रहे, लेकिन अब हम एनडीए (NDA) के साथ हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आस्था जताते हुए उनके साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. आरजेडी आज विपक्ष की भूमिका में है.
Bihar News: बाल सुधार गृह में वार्डन ने छीनी मोबाइल तो कैदी ने पी ली जहर, बड़ी मुश्किल से बची जान
मुकेश सहनी ने कही बड़ी बात
इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा, " भविष्य किसी ने नहीं देखा है. उनके और हमारे विचार एक साथ मिल जाएं तो भविष्य में कुछ भी हो सकता है. राजनीति साथ हो सकती है. बस विचारधारा की बात है. इसमें बहुत ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है. विचारधारा तो हम लोगों ने साथ में ही शुरू किया है. लेकिन बाद में थोड़ा परिवर्तन हो गया, उनको लगा कि हम अकेले राज करेंगे. ऐसे में जब तक वे ऐसा सोचेंगे तब तक कुछ नहीं हो सकता. लेकिन जिस रोज उनकी इच्छा हो जाएगी कि हम साथ मिलकर 12 करोड़ जनता के लिए काम करें तो हम लोग एक दूसरे के साथ हो सकते हैं." अंत में उन्होंने कहा, " खिचड़ी पकेगी तो आप लोगों को बुलाया जाएगा और फिर उसका भरपूर मजा लेंगे."
यह भी पढ़ें -