पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) की पार्टी ने अपनी पुरानी मांग को लेकर एक बार फिर आवाज उठाई है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने फिर निषाद आरक्षण (Nishad Reservation) के मुद्दे पर आवाज उठाकर राजनीति को गर्म करने में जुट गई है. मुकेश सहनी की पार्टी लगातार निषादों को आरक्षण दिए जाने की मांग करती रही है. इस संबंध में वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति (VIP Dev Jyoti) ने सोमवार को एक बयान जारी किया है.


'निषाद की बड़ी आबादा विकास से दूर'


अपने बयान में वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि निषाद को आरक्षण की मांग वीआईपी की पुरानी मांग है. उन्होंने कहा कि निषाद की आरक्षण को नीतीश सरकार ने केंद्र सरकार को भेज दिया है, लेकिन केंद्र सरकार अब तक इसे ठंडे बस्ते में डाल रखा है. देव ज्योति ने कहा कि आज बिहार, उत्तर प्रदेश सहित झारखंड में रहने वाले निषाद की बड़ी आबादी आज भी विकास से कोसों दूर है.


हक है आरक्षण की मांग: देव ज्योति


देव ज्योति ने आगे कहा कि आज भी अधिसंख्या आबादी का गुजर बसर उनके परंपरागत रोजगार मछली मारने और उसके बेचने के इर्द गिर्द घूमती है. आज जरूरत है कि इन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाए. इसके लिए इन्हें आरक्षण देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, दिल्ली सभी जगह निषादों को आरक्षण मिला है. ऐसे में बिहार में उनके लिए आरक्षण की मांग न्यायोचित है और उनका हक है.


बता दें मुकेश सहनी की पार्टी लगातार केंद्र सरकार से निषादों को आरक्षण देने की मांग कर रही है. खुद मुकेश सहनी भी यह बात कई बार कह चुके हैं कि अगर केंद्र सरकार निषादों को आरक्षण दे देती है तो वह बीजेपी की बात भी मानने के लिए तैयार हैं. एक बार फिर पार्टी की ओर से इसको लेकर आवाज उठाई गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: चिराग पासवान को पंडित ने कहा था CM बनेंगे? चाचा पशुपति पारस ने सब बताया, बोले- दिल टूटा है