पटनाः मुकेश सहनी की पार्टी (वीआईपी) इस बार यूपी चुनाव में 165 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. चुनाव को देखते हुए मुकेश सहनी ने करीब दो दर्जन फूलन देवी की 18 फीट ऊंची प्रतिमा बनवाई है. उसे 25 जुलाई को यूपी के 18 प्रमंडलों में लगाया जाएगा. यूपी में लगाई जाने वाली प्रतिमा को लेकर मुकेस सहनी ने मंगलवार को कई जानकारी दी.


विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि फूलन देवी आज भी जिंदा हैं, हमारे आपके विचारों में, माता बहनों के संघर्षों में, 25 जुलाई को उनका शहादत दिवस है. हम बिहार से लेकर यूपी तक इसे मना रहे हैं और इसके लिए फूलन देवी की 20 प्रतिमाओं को यूपी में और बाकी बिहार में लगाने वाले हैं.


फूलन देवी के सपनों को करुंगा साकारः मुकेश सहनी


मुकेश सहनी ने कहा, “अभी 2022 में उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाला है. इसके पहले ही वहां पार्टी लॉन्च हो चुकी है. हम इस बार 165 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हम उतर प्रदेश में शहादत दिवस मना रहे हैं जिसमें यूपी के हर प्रमंडल में अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम किया जा रहा है. मैं खुद 25 जुलाई को बनारस के कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगा और इसी तरह से पूरे देश भर में फूलन देवी के सपनों को साकार करने के लिए समाज को जोड़ने का काम करुंगा.”


लोगों को फूलन देवी के विचारों से थी समस्या


फूलन देवी के सपनों के बारे में बताते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि उनका भी सपना था कि निषाद समाज को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जाए. उनके साथ अन्याय ना हो, वो संघर्ष कर अपना मुकाम हासिल करें और उसके लिए उन्होंने फूलन सेना भी बनाया था और उन्हीं की देन है कि बिहार में जय नारायण निषाद सांसद बने. वो अगर आज समाज में रहतीं तो निषाद समाज इतना पीछा नहीं रहता. उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव के बराबर में निषाद समाज को खड़ा कर दिया था, लेकिन कुछ लोगों को उनके विचार से समस्या थी और उनकी हत्या कर दी गई.


मुकेश सहनी ने दावा करते हुए कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में हम ज्यादा से ज्यादा विधायक बनाएंगे और 2024 में बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड जैसे राज्यों में चुनाव लड़कर ज्यादा से ज्यादा सांसद बनाएंगे. ये सबको पता है कि दिल्ली का रास्ता उतर प्रदेश से होकर ही गुजरता है, तो हम उत्तर प्रदेश जा रहे हैं.


महंगाई कंट्रोल करने के लिए हर संभव हो प्रयास


वहीं, दूसरी ओर देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों को इसपर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि महंगाई कंट्रोल में रहे. महंगाई से गरीब लोगों को परेशानी होती है. हम बिहार सरकार में हैं और मुख्यमंत्री इसपर ध्यान रखेंगे. मैं भी चाहता हूं कि महंगाई कंट्रोल हो और इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास करे.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Lightning: बांका में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, 2 बच्चे हुए जख्मी


झारखंड की लड़की को बिहार के लड़के से Miss Call पर प्यार, प्रेमी को दिव्यांग देखकर भी नहीं हटी पीछे