पटना: बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का गुरुवार को परिणाम आया. पंजाब के अवाला चारों राज्यों में बीजेपी ने जीत हासिल की है. चार राज्यों में जीत हासिल करने के बाद एक ओर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी नेता विपक्ष के नेताओं को साधने लगे हैं. खासकर यूपी चुनाव के परिणाम को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. यूपी चुनाव में करारी हार का सामना करने वाले वीआईपी (VIP) सुप्रीमो सह पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) पर बीजेपी नेता हमलावर हैं.
सहनी को अब दे देना चाहिए इस्तीफा
बीजेपी (BJP) के फायर ब्रैंड नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachol) ने यूपी चुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुकेश सहनी को अब इस्तीफा दे देना चाहिए. सहनी का इतिहास अब खत्म हो गया. उन्होंने जो किया है, उसका परिणाम उन्हें मिलेगा. आने वाले दिनों में वे मंत्री पद पर भी नहीं रहेंगे. यूपी में तो वो हवा में चले ही गए. उनका चैप्टर क्लोज हो गया है.
बचौल ने कहा, " मुकेश सहनी बहुत बड़े नेता बनने गए थे. लेकिन वो ये भूल गए कि उनसे बड़े-बड़े नेता हमारी पार्टी में हैं. मदन सहनी, अर्जुन सहनी, अजय सहनी जैसे सहनी समाज के कई बड़े-बड़े लोग हमारी पार्टी में है. नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए."
यूपी के चुनावी दंगल में लिया था हिस्सा
बताते चलें कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी जो बिहार में एनडीए का हिस्सा और मंत्री हैं, वो उत्तर प्रदेश में कई सीटों पर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. कई जगहों पर बीजेपी के खिलाफ भी उन्होंने भाषण दिया था, जिसको लेकर बिहार बीजेपी के कई नेताओं ने सवाल भी खड़े किए थे. अब यूपी में जीत के बाद बिहार बीजेपी के नेता मुकेश सहनी पर निशाना साध रहे हैं.
यह भी पढ़ें -