पटना: बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Bihar Assembly By-election) के बाबत सभी पार्टियों के नेता जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में कुशेश्वरस्थान से एनडीए (NDA) के उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) के मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) विधानसभा क्षेत्र के केवाटगावां पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी जनसभा संबोधित की. इस दौरान वीआईपी (VIP) पार्टी के सुप्रीमो ने दावा किया कि बिहार में निषाद का बेटा भी सीएम बन सकता है.
लालू यादव देते हैं लालच
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) उन्हें फोन कर लालच देते हैं और कहते हैं कि गठबंधन बदल लो और डिप्टी सीएम बन जाओ. लेकिन मल्लाह का बेटा सिर्फ डिप्टी सीएम बनने के लिए गठबंधन बदलने को तैयार नहीं है. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि मजबूती और ईमानदारी से काम करेंगे तो डिप्टी सीएम क्या सीएम भी बन सकते हैं. क्या बिहार में निषाद का बेटा सीएम नहीं बन सकता है? उनके हाथों में मेंहदी थोड़ी लगी है, जो सीएम नहीं बन पाएगा.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि इन लोगों ने मेरे, जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के साथ गद्दारी की. अब हम इनके पीछे क्यों घूमेंगे. वहीं, इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप सभी पीठ में खंजर भोंकने वालों से सावधान रहें. विधानसभा चुनाव 2020 की बातें दोहराते हुए उन्होंने कहा कि उनके पीठ में छुरा भोंकने का काम किया गया था.
उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति का बेटा आगे न बढ़े इसलिए साजिश की गई थी. लेकिन एनडीए ने हमें अपनाया और सम्मान दिया. इसलिए आप सभी एनडीए के ही पक्ष में मतदान करें. ताकि हमारी जीत हो और हम विधानसभा क्षेत्र का विकास करें.
यह भी पढ़ें -
Thekua Recipe: छठ पूजा में मुख्य प्रसाद है ठेकुआ, जानिए घर पर आसानी से बनाने की विधि