Mukesh Sahni के पास छिपा है BJP का बड़ा राज? सहनी ने दिए संकेत, पार्टी के नेताओं को लेकर कही बड़ी बात
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में बयानों का दौर चलता रहता है. हाल ही में मुकेश सहनी को वाई प्लस सिक्योरिटी भी मिली है. इसे लेकर भी बीजेपी के साथ उनके कई तरह के चर्चे रहे हैं.
![Mukesh Sahni के पास छिपा है BJP का बड़ा राज? सहनी ने दिए संकेत, पार्टी के नेताओं को लेकर कही बड़ी बात Mukesh Sahni Setting With Bhartiye Janta Party VIP Supremo Have Some Secrets of BJP Bihar Politics JDU RJD VIP News Mukesh Sahni के पास छिपा है BJP का बड़ा राज? सहनी ने दिए संकेत, पार्टी के नेताओं को लेकर कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/10e36f430ad750b09632b1fe4af2da191670676918395575_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजनीति में आए दिन बहुत कुछ देखने को मिलता है. विभिन्न पार्टी के नेता एक दूसरे को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं. बिहार के पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने एक बार फिर बीजेपी को लेकर बड़े संकेत दिए हैं. उन्होंने एक दफे कहा था कि बीजेपी के लोग उनके पास आकर हाथ पैर जोड़ते हैं. उनको मुंह अगर खुला तो भूचाल आ जाएगा. जब एबीपी न्यूज ने उनसे इस पर मुंह खोलने को कहा तो उन्होंने कहा कि बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है. बड़े नेता और छोटे नेता दोनों हैं और दोनों के ही विचार अलग हैं. यहां बड़े नेता अलग बात करते हैं और छोटे वालों को पता ही नहीं रहता कि उनके शीर्ष वाले क्या सोच रहे.
छोटे नेता को नहीं मतलब बड़े नेता क्या सोचते
सहनी ने आगे कहा कि बीजेपी के छोटे नेता को केवल अपनी कुर्सी से मतलब रहता है जबकि बड़े सोचते हैं कि पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी. छोटे नेता बहुत कुछ बोल देते हैं, उनको कुछ पता नहीं रहता है. उन्होंने बीजेपी के साथ सेटिंग को लेकर कहा कि उस बात से मेरा कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी में भी बहुत सारे नेता से अच्छे संबंध हैं, बहुत सारे से नहीं है तो ये कोई बड़ी बात नहीं है. आगे बोले कि साल 2020 से देख रहें हैं कि चाहे बात महागठबंधन से बाहर निकलने की हो या एनडीए की हो, मेरे साथ ही गलत हुआ है. मैंने कभी किसी को गलत नहीं कहा है. वहीं तेजस्वी ने पहले कहा था कि मुकेश सहनी की बीजेपी से सेटिंग है, इसपर उन्होंने कहा कि तेजस्वी उनके छोटे भाई की तरह हैं. इन बातों से उनको कोई मतलब नहीं है.
हाल ही में मिली है वाई प्लस सिक्योरिटी
बता दें कि हाल ही में सहनी को वाई प्लस सिक्योरिटी मिली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उनको ये दी गई थी. उनकी सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए ये फैसला लिया गया था. इसके बाद भी राजनीतिक गलियारों में तरह तरह के कयास लगने शुरू हो गए थे. बीच में कुछ समय पहले बीजेपी विधायक ने भी एक बयान में कहा था कि पार्टी में सहनी का हमेशा स्वागत रहेगा. हालांकि वीआईपी सुप्रीमो की ओर से बीजेपी के साथ जाने को लेकर कभी कोई बात नहीं कही गई है, लेकिन देखा जाए तो राजनीति में कब कौन पलट जाए, इसपर भी कुछ कहा नहीं जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: ‘नीतीश-तेजस्वी के नाम का झंडा लेकर ढोऊंगा अगर...’, चाचा-भतीजे को PK ने लपेटा, दिया खुला चैलेंज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)