Mukesh Sahani: दरभंगा में हुई एक वारदात से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पर दुख का पहाड़ टूट गया है. दरअसल, मंगलवार को उनके घर से पिता जीतन सहनी का क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला है. बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी है. वहीं, इस घटना को लेकर एबीपी न्यूज़ के संवाददाता ने मुकेश सहनी से बुधवार को खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि हम पिताजी से यहां दस दिन पहले आकर मिले थे. उनके कान और घुटना में दर्द था.


आगे उन्होंने कहा कि राजनीतिक विवाद में पिता जी की हत्या नहीं हुई है. जब मेरा ही किसी से राजनीतिक में दुश्मनी नहीं है तो पिताजी का कैसे रहेगा? अकेले यहां रहते थे. अपने हिसाब से जीवन जीते थे. हम तो कई बार बोले थे की मेरे साथ मुंबई या पटना रहिए, लेकिन पिता जी को गांव ही पसंद था.


नीतीश प्रशासन को लेकर क्या बोले मुकेश सहनी?


मुकेश सहनी ने कहा कि प्रशासन एक्टिव होकर काम कर रहा है. पुलिस जल्द मामले पर से पर्दा उठाएगी. जांच से हम संतुष्ट हैं. उम्मीद है अपराधियों को सजा मिलेगी. प्रशासन मेरे साथ न्याय करेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बात हुई है. गृह मंत्री अमित शाह, लालू जी का कॉल भी आया था.


'मैंने वह सीसीटीवी फुटेज नहीं देखा'


आगे वीआईपी प्रमुख ने कहा कि ब्याज पर पैसा उधार देने के मामले में हत्या की गई या नहीं? इसकी मुझे जानकारी नहीं है. मुझे नहीं पता कि पिताजी लोकल लेवल पर क्या करते थे? अगर किसी को पैसे की जरूरत रहती थी तो पिताजी का सेवा करके उधार पर पैसे ले लेते थे व कहते थे कि 10 दिन में लौटा देंगे. गांव में तो ऐसा होता ही है. जो लोग टाइम पर पैसा नहीं लौटाते थे. पिता जी कहते थे कि पैसा दे दीजिए. बस हमको इतना पता है. वहीं, 15 जुलाई से पहले 10 जुलाई को भी लोग क्या घर में लाठी डंडा लेकर घुसे थे? इस पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है. मैंने वह सीसीटीवी फुटेज नहीं देखा है.


ये भी पढ़ें: Mukesh Sahani Father Killed: 'जब वह डिप्टी सीएम थे तो...', तेजस्वी यादव के आक्रामक रवैये पर जेडीयू क्या बोली?