पटना: बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी को लेकर बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्म है. हालांकि इससे पहले भी वीआईपी प्रमुख प्रदेश की राजनीति में चर्चा का केंद्र रहे हैं. लेकिन इस बार मामला एक सरकारी कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है. शायद इस मामले को जानकर आपको हैरानी भी हो सकती है.


हम सदन में जवाब देंगे- सहनी


दरअसल, उन्होंने हाजीपुर में अपने विभाग के सरकारी कार्यक्रम में अपने जगह पर अपने भाई को बतौर मुख्य अतिथि भेज दिया था. इसी मामले को लेकर विपक्ष उनपर हमलावर है. हालांकि इस मामले पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो मुकेश सहनी जवाब देने से बचते नजर आए. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि विपक्ष का काम है आरोप लगाना हम सदन में जवाब देंगे. इतना कहते ही वे अपनी गाड़ी में बैठकर चलते बने.


मुकेश सहनी बिहार में पशुओं के टीकाकरण के संबंध में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की एक योजना के तहत प्रदेश के पंद्रह दिन के अंदर पचास हजार पशुओं को टीका देने का लक्ष्य है. जिसके लिए शुक्रवार को इस अभियान की शुरूआत की गई है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बीपीआर का वायरस है जिससे पशुओं में बीमारी नहीं फैले इसके लिए किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-


बिहार: गोपालगंज जहरीली शराब कांड में नौ को फांसी की सजा, 4 को उम्र कैद, 21 लोगों की हुई थी मौत