पटना: बिहार में इसी साल विधान परिषद के 24 सीटों के लिए चुनाव होना है. सीटों को लेकर एनडीए (NDA) में फॉर्मूल तय हो गया है. बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) ने सहयोगी दल हम (HAM) और वीआईपी (VIP) को किनारा करते हुए आपस में सीटों का बंटवारा कर लिया है. हालांकि, सीटों के बंटावारे के बाद गठबंधन में विवाद शुरू हो गया है. इसी क्रम में रविवार को एनडीए घटक दल वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Singh) ने पीसी कर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि हम काफी ईमानदार हैं. आज एनडीए में हैं. लेकिन कल हम रहेंगे या नहीं यह नहीं पता.


मुकेश सहनी ने दी चेतावनी 


वहीं, उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को अपमानित करने की एक सीमा होती है. यहां हमें काफी परेशान किया जा रहा है. हमें बार-बार अपमानित किया जा रहा है. ऐसे में जब सीमा खत्म हो जाएगी तो कुछ भी हो सकता है. एनडीए को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि इस सीमा को खत्म ना करें अन्यथा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.


Bihar MLC Election: बीजेपी को 12 और जेडीयू को मिली 11 सीट, जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी का पत्ता 'साफ'


बिना हक लिए बंद नहीं होगी लड़ाई


वहीं, मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार और झारखंड की लड़ाई लड़ते-लड़ते हम दिल्ली तक पहुंचेंगे. निषाद के आरक्षण के मुद्दे को लेकर हम आंदोलन करेंगे और दिल्ली से इसे लेकर ही रहेंगे. सरकार सहयोग करेगी तो बेहतर है अन्यथा सरकार बदलकर लेंगे. गौरतलब है कि एनडीए में बीजेपी 12 तो जेडीयू 11 सीटें मिलीं हैं. वहीं, आरएलजेपी को वैशाली से एक सीट मिली है. जबकि गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद मांझी और सहनी को साइड कर दिया गया है. इस बात से पार्टी नेताओं में नाराजगी है. 


यह भी पढ़ें -


Tejashwi Yadav and Rachel: रेचल के साथ हनीमून पर कहां गए तेजस्वी यादव? 'RJD पटना' ने किया ट्वीट, पढ़ें पूरी खबर


Bihar Politics: गुरु जी करेंगे शराब की जासूसी! फरमान जारी होने के बाद नीतीश सरकार पर RJD का हमला, 'बंद करें ये नौटंकी'