पटना: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद अब नामांकन पर्चा दाखिल करने का दौर प्रारंभ हो गया. इस बीच जेडीयू के मुजफ्फरपुर प्रत्याशी दिनेश सिंह (Dinesh Singh) ने सोमवार को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया, जिसमें बिहार के मंत्री और वीआईपी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni), मदन सहनी (Madan Sahni) समेत अन्य नेता भी शामिल हुए.


सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की


इस दौरान सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार में सुशासन के साथ विकास का काम जारी है. उन्होंने दावा करते हुए के कहा कि इस चुनाव में जेडीयू अपने कोटे की सभी सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि आज पंचायत चुनाव में जो महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है, उसमे मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा योगदान है. आज लड़कियां उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने सपने को पूरा कर रही हैं. 


Bihar Politics: BJP MLA अग्निमित्रा पॉल ने शत्रुघ्न सिन्हा पर साधा निशाना, कहा- वो बॉलीवुड में ही लगते हैं अच्छे


वीआईपी सात सीटों पर लड़ रही चुनाव


पशुपालन मंत्री ने कहा कि वीआईपी भी सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि कई सीटों पर प्रत्याशियों को पार्टी द्वारा समर्थन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज एनडीए सत्ता में है. बता दें कि 24 सीटों पर होने वाले उपचुवान को लकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चार अप्रैल को मतदान होगा. वहीं, सात अप्रैल को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: 'बुरा ना मानो होली है', सदन में हंगामे पर CM नीतीश के मंत्री ने कहा- गलत हुआ, पर चिंता की कोई बात नहीं


Bihar MLC Election 2022: बैकफुट पर आए पप्पू यादव! MLC चुनाव नहीं लड़ने का लिया फैसला, कांग्रेस का देने का किया एलान