पटना: बिहार में नई सरकार की गठन के लगभग तीन महीने बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. मंगलवार को बीजेपी और जेडीयू के कुल 17 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. ऐसे में अब सीएम नीतीश को मिला कर कैबिनेट में कुल 31 मंत्री हो गए हैं. हालांकि, मंत्रिमंडल के विस्तार से एनडीए घटक दल वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी खुश नहीं है. ऐसे में वो आज एनडीए के शीर्ष नेता से मुलाकात करेंगे.


कैबिनेट में एक और सीट की है चाह


मिली जानकारी अनुसार वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी इस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं और वो आज शाम 5 बजे गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह से मुलाकात करेंगे. बता दें कि मुकेश सहनी कैबिनेट में एक और सीट नहीं मिलने से खासा नाराज हैं. ऐसे में वो अमित शाह से मिलकर इस संबंध में बातचीत कर सकते हैं. मिली जानकारी अनुसार दोनों नेताओं की बीजेपी के पार्लियामेंट्री ऑफिस में मुलाकात हो सकती है.


बीजेपी नेता भी हैं नाराज 


मालूम हो कि बिहार सरकार में पशु पालन मंत्री मुकेश सहनी कई दिनों से मंत्रिमंडल में उनकी पार्टी के एक और नेता को शामिल करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनकी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है. कल भी जब मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया तो उनकी मांग को तरजीह नहीं दी गई. ऐसे में वो एनडीए नेतृत्व से काफी नाराज हैं. मुकेश के आलाव बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू भी पार्टी के फैसले से नाराज हैं. मंत्री नहीं बवाए जाने पर उन्होंने तो कल ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.


यह भी पढ़ें -


CM नीतीश आज जाएंगे दिल्ली, कैबिनेट विस्तार के बाद पहली बार पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

कोसी क्षेत्र के तीन नेताओं के मंत्री बनने से जनता खुश, शपथग्रहण के बाद इस अंदाज में मनाया जश्न