Mukhtar Ansari Death: बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बांदा के अस्पताल में मौत हो गई है. इस घटना के बाद प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने गुरुवार को एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मुख्तार अंसारी की मौत को सांस्थानिक हत्या कहा है.
पप्पू यादव ने एक्स पर बोला हमला
पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा कि 'पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या कानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है.'
दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत
बता दें कि उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई. जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन पूर्व सांसद को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. मेडिकल कॉलेज से जारी बुलेटिन के अनुसार विचाराधीन 63 वर्षीय बंदी मुख्तार अंसारी को जेलकर्मी गुरुवार की रात 8:25 बजे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में बेहोशी की हालत में लाए थे. नौ डाक्टरों की टीम ने तत्काल उन्हें चिकित्सीय उपचार दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि मुख्तार को दिल का दौरा पड़ा.
वहीं, बांदा के अस्पताल में मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू हो गई है. इसके साथ ही यूपी में हाई अलर्ट है. इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश की राजनीति गरमा गई है. राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं. विपक्ष के निशाने पर बीजेपी आ गई है.
ये भी पढे़ं: Hena Shahab: हिना शहाब को ओवैसी की पार्टी से मिला ऑफर, सीवान से क्या AIMIM के टिकट से लड़ेंगी चुनाव?