पटना: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) का सोमवार को निधन हो गया. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanata Hospital) में भर्ती थे. सोमवार की सुबह अंतिम सांस ली है. ऐसी खबर आ रही है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) मेदांता अस्पताल जाएंगे. उनके साथ मीसा भारती (Misa Bharti) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी जाएंगे. अपने घर पंडरा रोड से गुरुग्राम स्थिति मेदांता जाएंगे. यहां पहले से ही कई नेताओं का आना लगातार जारी है.
इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अस्पताल पहुंचे थे उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की. दुख जताया. ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की हैं. लिखा- "मुलायम सिंह यादव जी के निधन से उत्तर प्रदेश व राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ी रिक्तता आयी है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पुत्र अखिलेश यादव जी व परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की."
यह भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार में भी शोक, लालू प्रसाद यादव का रिएक्शन आया
हाल ही में लालू और तेजस्वी ने की थी मुलाकात
बता दें कि मुलायम सिंह के निधन से पहले पांच अक्टूबर को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव मेदांता पहुंचे थे. यहां उन्होंने अखिलेश यादव से मिलकर सब चीज जाना. मुलायाम सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. उस समय डॉक्टरों ने कहा था कि तबीयत में सुधार है. तेजस्वी यादव ने तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी.
नीतीश ने कहा- उनसे हमारा व्यक्तिगत लगाव
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी शोक व्यक्त किया है. लिखा- "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन दुःखद. उनका निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. वे बड़े समाजवादी नेता थे. वे देश के रक्षा मंत्री भी रहे. वे गरीबों के अधिकारों के लिए लड़नेवाली प्रभावी आवाजों में से एक थे. उत्तर प्रदेश एवं देश के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनसे हमारा व्यक्तिगत लगाव था. उनके निधन से मुझे काफी दुःख पहुंचा है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें तथा उनके परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें."
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव के बाद RJD के सर्वेसर्वा सिर्फ तेजस्वी! दिल्ली में इस एलान के क्या हैं मायने?