पटना: समाजवादी पार्टी के संरक्षक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav Death) के निधन पर देश मर्माहत है. इधर, बिहार सरकार (Bihar Government) ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया. वहीं लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए बड़ी बात कही. उन्होंने मुलायम सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि हमारे उनके संबंध पारिवारिक हैं. साथ ही कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) उनके अंतिम संस्कार (Mulayam Singh Last Rites) में शामिल होंगे.


लालू ने मुलायम के योगदान को याद किया


लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह को समाजवादी पार्टी का वट वृक्ष बताया. लालू बोले कि मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने देश में समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया था. हमारे और उनके संबंध पारिवारिक हैं. उपमुख्यमंत्री उनके अंतिम संस्कार में जाएंगे. भगवान उनके परिवार को शक्ति दे. बता दें कि अपने खास मित्र को खोने के बाद लालू यादव काफी शोक में हैं.



यह भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav Death: लालू के साथ, मीसा और तेजस्वी भी जाएंगे अस्पताल, मुलायम के निधन पर नीतीश ने भी जताया दुख


आरजेडी की बैठक में चित्र पर माल्यार्पण


सोमवार को दिल्ली में चल रही आरजेडी की बैठक के दौरान सभी नेताओं के बीच मायूसी देखी गई. बैठक की शुरुआत मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण और एक मिनट के मौन से हुई. इसके अलावा भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक प्रकट किया. बिहार सरकार ने राज्य में एक दिन के राजकीय शोक का भी एलान किया. उधर, तेजस्वी यादव ने भी उनके निधन पर शोक जताया.


तेज प्रताप ने साझा की मुलायम सिंह की तस्वीर


वहीं तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की. अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीर डालते हुए बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप ने लिखा कि "समाजवादी वट वृक्ष ,धरती पुत्र सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी के निधन की खबर से मर्माहत हूँ. देश की राजनीति में वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा. उनकी यादें हमेशा जुड़ी रहेगी. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें."



सुबह मेदांता में ली अंतिम सांस


पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. मेदांता में उनका इलाज चल रहा था. वह काफी दिनों से गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर थे. सोमवार की सुबह 8.16 मिनट पर अंतिम सांस ली. इसके बाद से ही पूरा देश शोक में डूब गया है. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, बिहार समेत देश भर के दिग्गज नेताओं द्वारा उनको श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है.


यह भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार में भी शोक, लालू प्रसाद यादव का रिएक्शन आया