छपरा: मुंबई में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत धराशाही हो गई. इस बिल्डिंंग के गिरने से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर मलबे से फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है. मलबे में 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका है, इसमें से 9 से 10 लोग बिहार के छपरा के बताए जा रहे हैं. हालांकि अब तक किसी की पहचान नहीं हो सकी है.
सभी मजदूर छपरा के तरैया के चैनपुर खराटी गांव के रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजन वहां पर रह रहे अन्य लोगों से संपर्क साधने में जुट गए हैं. परिजनों ने बताया कि सभी लोग वहीं पर लेबर और मिस्त्री का काम करते हैं. अभी तक किसी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. फोन पर बात भी नहीं हो रही है, इससे इन लोगों को और अधिक चिंता हो रही है.
ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme: बीजेपी ने कहा- RJD मतलब 'रेल जलाओ पार्टी', MLA, MP, IPS, IAS, मुखिया, सिपाही भी 'अग्निवीर' बनें
हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर
हादसे के बाद रेस्क्यू टीम के साथ-साथ स्थानीय लोग भी राहत और बचाव के काम में जुट गए हैं. बीएमसी के अनुसार अब तक 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे रहने की आशंका है. स्थानीय लोगों की माने तो बीएमसी की ओर से भवन खाली करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी वहां पर कुछ परिवार रह रहे थे. इस हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है.