Darbhanga News: मुकेश अंबानी के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, दरभंगा का शख्स गिरफ्तार
Threat Calls To Mukesh Ambani Family: धमकी देने वाला आरोपी मनीगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव निवासी सुनील कुमार मिश्र का पुत्र राकेश कुमार मिश्र है.
दरभंगा: उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को दरभंगा से गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) फिल्मी स्टाइल में बुधवार को आरोपी शख्स के घर आकर उसे ले गई. इस बात की जानकारी दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि मनीगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव से धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस अपने साथ ले गई है. एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को दो बार कॉल कर अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. साथ ही अस्पताल को उड़ाने की भी धमकी दी थी.
मुंबई पुलिस के दरवाजे खटखटाने के बाद आरोपी पकड़ाया
धमकी देने वाला शख्स मनीगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव निवासी सुनील कुमार मिश्र का पुत्र राकेश कुमार मिश्र है. मुंबई पुलिस ने बुधवार को उनके आवास से गिरफ्तार किया है. जिस समय राकेश कुमार मिश्र की गिरफ्तारी हुई, उस वक्त वह घर पर मौजूद था. सादे लिबास में पहुंची पुलिस द्वारा गेट खटखटाने पर आरोपी राकेश ने दरवाजा खोला. दरवाजा खोलने के साथ ही पुलिस ने राकेश के मोबाइल पर कॉल किया. कॉल राकेश ने रिसीव किया जिसके बाद राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मानसिक रूप से बीमार है शख्स-स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपी राकेश मानसिक बीमारी का शिकार है. राकेश के पिता सुनील कुमार मिश्र बिहार इंटर काउंसिल में कार्यरत हैं. मानसिक रोगी के सवाल पर दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक आकाश कुमार ने कहा कि ये बात जांच के बाद ही पता चलेगी. फिलहाल मुंबई पुलिस आरोपी राकेश मिश्रा को गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई ले गई है. वहीं मुंबई पुलिस ने कहा था कि बुधवार दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी और अंबानी परिवार के कुछ सदस्यों के नाम पर धमकी दी. पुलिस ने डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईर दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बक्सर, आपसी वर्चस्व में पूर्व मुखिया की हत्या, 2 लोग घायल