Munger News: बिहार के मुंगेर में गुरुवार (06 फरवरी) की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मालदा डिवीजन के भागलपुर-जमालपुर रेल लाइन के बीच ऋषिकुंड हॉल्ट के पास की यह घटना है. हावड़ा-गया एक्सप्रेस की चपेट में आने से ये घटना हुई है. मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष है. ये सभी बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहने वाले थे. घटना सुबह के करीब 6 बजकर 40 मिनट के आसपास की है.


मृतकों की पहचान 65 वर्षीय राम रुचि देवी, 42 वर्षीय अमित (राम रुचि देवी का बेटा) और 65 वर्षीय उषा देवी के रूप में की गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब ये लोग ट्रेन पकड़ने के लिए ऋषिकुंड हॉल्ट जा रहे थे. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हावड़ा-गया एक्सप्रेस आ गई. इसकी चपेट में ये तीनों लोग आ गए. मौके पर तीनों की मौत हो गई.


घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण


सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. मौके पर जमालपुर रेल थाना की पुलिस भी पहुंच गई. शव को ट्रैक से हटाया गया. परिजनों की मानें तो ये तीनों अल सुबह देवघर-जमालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए ऋषिकुंड हॉल्ट गए थे. ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई. 


फुटओवर ब्रिज को लेकर लोगों ने की शिकायत


इस पूरे मामले में ग्रामीणों का कहना है ऋषिकुंड हॉल्ट पर ना ही प्लेटफॉर्म है ना ही फुटओवर ब्रिज है. इसके कारण हर साल कई लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो जाती है. इस घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा है. वहीं रेलवे पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद मृतकों के गांव में शोक का माहौल है.


यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद मुजफ्फरपुर में बवाल, थाने में घुसकर तोड़फोड़