मुंगेर: जिले तारापुर थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर मोमोज खाकर लौट रही एक नाबालिग छात्रा के साथ सोमवार को चार बदमाशों ने दुष्कर्म की घटना (Munger Crime) को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.


खोजबीन में परिजन जुटे थे


इस मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने बताया कि दो बाइक सवार चार बदमाशों ने जबरन उसकी बेटी उठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. उसकी बेटी पुरानी बाजार अपने घर से मोमोज खाने के लिए बाजार गई थी. देर रात तक घर वापस नहीं आने पर उसकी खोजबीन शुरू होने लगी. 21 फरवरी को काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि गोगाचक स्थित कच्ची कांवरिया पथ धर्मशाला और धोबई के बीच पड़ी हुई है. परिजनों ने जाकर देखा तो उसकी पुत्री वहां पड़ी मिली. 


चार लड़कों ने दिया घटना को अंजाम


परिजनों ने घर नहीं पहुंचने के संबंध में पीड़िता से सवाल किया तो उसने बताया कि तारापुर बाजार से सोमवार की रात करीब नौ बजे रात्रि में दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उठाकर गोगाचक कांवरिया पथ की तरफ लेकर चले गए. इसके बाद जबरन बारी-बारी से सभी ने दुष्कर्म किया. चारों लड़कों ने आपस में अपना नाम सत्यजीत, नंद किशोर, करण और रंजीत कुमार बता रहे थे. वहीं, परीजनों ने बदमाशों के बारे में पता किया तो सत्यजीत कुमार सिंह भागलपुर जिला के गोपालपुर थाना अंतर्गत धरहरा गांव का रहने वाला बताया गया. नंदकिशोर सिंह गोगाचक और करण चौधरी कुम्हारटोला का, रंजीत कुमार की बंशीपुर गांव के रहने वाले के रूप में पहचान हुई.


जांच में जुटी पुलिस


वहीं, इस मामले को लेकर एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि तारापुर थाना में एक गुमशुदगी का मामला आया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना की छानबीन में जुट गई. छानबीन में पुलिस को पता चला कि दुष्कर्म की घटना हुई है. पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल तीन आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया. घटना में अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है. नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए मुंगेर भेजा गया है.


ये भी पढ़ें: तेजस्वी को CM बनाने की अटकलों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने छोड़ा ‘तीर’, डील को लेकर कही बड़ी बात, निकालेंगे नमन यात्रा