Munger Crime: मुंगेर में गेहूं का बोझा नहीं देने पर युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने मांगी थी रंगदारी
Bihar News: मामला सफियासराय ओपी क्षेत्र का है. मृतक युवक की पहचान सिघिंया बगीचा टोला निवासी अरविंद यादव के पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मुंगेर: जिले के सफियासराय ओपी क्षेत्र में मंगलवार को 20 वर्षीय सुमन कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Munger News) कर दी. मृतक की पहचान सिघिंया बगीचा टोला निवासी अरविंद यादव के पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने रंगदारी में गेहूं की मांग की थी. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव को सिंघिया गांव के पास राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर रखकर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
परिजनों ने रूपेश पर लगाया आरोप
बताया जाता है कि सिंघिया बगीचा टोला निवासी सुमन कुमार को उसके पिता ने खेती के लिए बुलाया था. सुमन मजदूरों के साथ गेहूं के खेत में था. इस दौरान घोड़े पर दियारा क्षेत्र का कुख्यात सिंघिया इग्लिश निवासी रूपेश यादव वहां पहुंचा और सुमन से रंगदारी के रूप में पाल ( गेहूं का बोझा ) मांगा. सुमन ने कहा कि उसके पिता ही देंगे. इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और रूपेश यादव ने पिस्तौल से सुमन के सिर में गोली मार दी.
आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
घायल सुमन को स्थानीय लोगों ने मुंगेर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों आक्रोशित हो गए और शव को एनएच-80 पर रख कर जाम कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम को हटवाया.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक जग्गुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि बदमाशों ने सुमन कुमार नामक युवक की हत्या कर दी है. पुलिस को मृतक के परिजनों के बताया कि बदमाश रूपेश यादव ने हत्या की है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.