Bihar News: मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार के एक हत्यारोपी गुड्डू यादव को गिरफ्तार करके ला रहे पुलिसकर्मी शनिवार (15 मार्च, 2025) की सुबह हादसे का शिकार हो गए. हादसे में मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआई श्रीराम, सिपाही मो. शैफ और एक अन्य जवान को चोट लगी है.
पुलिस की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर आरोपी गुड्डू यादव भागने का प्रयास करने लगा. आरोपी ने एक सिपाही का हथियार (राइफल) छीन लिया. इस दौरान पुलिस को भी आत्मरक्षा के लिए गोली चलानी पड़ी जो अपराधी के पैर में लगी. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना पर क्या बोले एसपी?
घटना को लेकर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 112 में प्रतिनियुक्त एएसआई संतोष कुमार पर नंदलालपुर गांव में ड्यूटी के दौरान एक परिवार ने हमला कर दिया था. इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए परिवार के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जब मुख्य आरोपी गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर ला रही थी, तभी गाड़ी के सामने कुछ बकरी के बच्चे आ गए. इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जाकर टकरा गई और पुलिसकर्मी घायल हो गए.
एसपी ने कहा कि इसी का फायदा उठाते हुए गुड्डू यादव ने एक सिपाही की राइफल छीन ली. पुलिस पर तानकर भागने का प्रयास करने लगा. एसएचओ ने आरोपी को चेतावनी दी लेकिन जब वो नहीं माना तो आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई जो गुड्डू यादव के पैर में जाकर लगी. सदर अस्पताल में गुड्डू यादव का इलाज चल रहा है. जो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं उनका भी सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
2007 में पुलिस में तैनात हुए थे संतोष कुमार
संतोष कुमार दो भाई तीन बहनों में सबसे बड़े थे. 2007 में कांस्टेबल के पद पर एसटीएफ में तैनात हुए थे. 13 दिसंबर 2010 में उनकी शादी आरा जिले के खेड़ी गांव में अरुण कुमार सिंह की बेटी से हुई थी. 2017 में उनके घर बेटे ने जन्म लिया जो अभी 8 साल का है. एएसआई संतोष कुमार सिंह कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के रहने वाले थे.
दूसरी ओर मुंगेर में डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने एएसआई संतोष कुमार सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया है. डॉक्टरों के अनुसार उनके सिर पर चोट के गंभीर निशान थे. उनके सिर के अंदर का हिस्सा बाहर आ चुका था. उनके शरीर पर भी जख्म के निशान मिले हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar News: होली के रंग में डूबे विजय कुमार सिन्हा, ASI की हत्या पर बोले- 'अपराधी जिस भाषा में…'