Munger Husband Wife Murder: मुंगेर में पति-पत्नी को गोलियों से भूना, स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने जा रहा था तभी...
Munger News: चंदनपुरा गांव के समीप वास्तु विहार मोड़ पर बाइक सवार बदमाश घात लगाए बैठे थे. पुलिस ने घटनास्थल पर से 4 खोखा बरामद किए हैं. कुछ दस्तावेज भी मिले हैं.
मुंगेर: बेखौफ बदमाशों ने मुंगेर में शुक्रवार (28 अप्रैल) की सुबह पति-पत्नी को गोलियों से भून दिया. घटना नया रामनगर थाना अन्तर्गत एनएच-80 की है. मृतकों की पहचान साफियाबाद ओपी क्षेत्र के डकरा सतखजुरिया निवासी आशीष राज (50 वर्ष) और उनकी पत्नी सुनीता कुमारी के रूप में हुई है. पत्नी बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स थी. आशीष राज अपनी पत्नी को बाइक से बरियारपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने जा रहे थे.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एनएच-80 पर चंदनपुरा गांव के समीप वास्तु विहार मोड़ के पास बाइक सवार बदमाश घात लगाए बैठे थे. बदमाशों ने पत्नी को तीन गोली मारी. यह देखकर पति जान बचाने के लिए भागा तो फिर उसे भी गोलियों से बदमाशों ने भून डाला. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद हड़कंप मच गया.
मौके से चार खोखा और दस्तावेज मिला
घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ राजेश कुमार, नया रामनगर थाना प्रभारी कौशल कुमार, साफियाबाद ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है. कुछ दस्तावेज मिले हैं जो दंपती के हैं.
एसडीपीओ राजेश कुमार ने इस संबंध में बताया कि डकरा सतखजुरिया निवासी पति-पत्नी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है. उन्होंने कहा कि आशीष राज पहले एलआईसी में काम करते थे. पत्नी बरियारपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करती थी. ड्यूटी पर छोड़ने जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में गोली मार दी गई. घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
उधर, घटना के बाद से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक महिला का मायके मुंगेर के मोगल बाजार मोहल्ले में है. दो पुत्र हैं जो अपने नानी के यहां ही रह रहे थे. यहीं रहकर पढ़ाई करते हैं.
यह भी पढ़ें- Doctor Suicide in Supaul: 'मैंने तुमसे वफा की उम्मीद की थी...', सुसाइड नोट लिखकर सुपौल में डॉक्टर ने दे दी जान