Munger Murder: मुंगेर के धरहरा में डीलर के बेटे की गला रेतकर हत्या, 20 को रेलवे में करने वाला था ज्वाइन
युवक जन वितरण प्रणाली के गोदाम में ही गुरुवार को सोया हुआ था. शुक्रवार की सुबह जब लोग गोदाम की तरफ गए तो देखा कि राजा मृत पड़ा है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
![Munger Murder: मुंगेर के धरहरा में डीलर के बेटे की गला रेतकर हत्या, 20 को रेलवे में करने वाला था ज्वाइन Munger Murder: Dealer son was murdered by slitting his throat in Dharhara Munger young man was about to join railway ann Munger Murder: मुंगेर के धरहरा में डीलर के बेटे की गला रेतकर हत्या, 20 को रेलवे में करने वाला था ज्वाइन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/53a353e563e45624c8cc0e98aedb4c2f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंगेरः जिले के नक्सल प्रभावित प्रखंड धरहरा थाना क्षेत्र की माताडीह पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव में राजा कुमार नाम के एक युवक की गुरुवार की रात गला रेत कर हत्या कर दी गई. वह 20 अक्टूबर को मैसूर में रेलवे में अपना योगदान देने वाला था. वारदात के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. राजा की मां जन वितरण प्रणाली की डीलर है. सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
इधर घटना को लेकर परिजनों ने कहा कि युवक जन वितरण प्रणाली के गोदाम में ही गुरुवार को सोया हुआ था. शुक्रवार की सुबह जब लोग गोदाम की तरफ गए तो देखा कि राजा मृत पड़ा है. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की
शव को देखने से यह साफ पता चल रहा है कि हत्या करने वालों ने गले और चेहरे पर कुल्हाड़ी से कई वार किए हैं. वहीं, पुलिस खोजी कुत्ते के साथ जांच कर रही है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड का पर्दाफाश जल्द कर दिया जाएगा.
मातम में बदल गई घर की खुशी
बताया जाता है कि राजा को पांच दिन बाद यानी 20 अक्टूबर को मैसूर में रेलवे में योगदान करना था. इसको लेकर घर के लोग खुश भी थे कि बेटा रेलवे में अब नौकरी करेगा. दो दिन बाद राजा अपने गांव से मैसूर के लिए रवाना होता लेकिन इसके पहले ही उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद सारी खुशियां मातम में बदल गईं. दो भाइयों में राजा सबसे बड़ा था. उसकी नौकरी को लेकर गांव के लोग भी खुश थे. एक झटके में सारी खुशियां खत्म हो गईं.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)