Munger Murder: मुंगेर में आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन की गोली मारकर हत्या, विवाद के पीछे भाई ने बताई पूरी बात
Retired Army Captain Shot Dead: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर का मामला है. हत्या को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
मुंगेर: आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन की मंगलवार (25 अप्रैल) की सुबह मुंगेर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 51 वर्षीय संजय कुमार के रूप में की गई है. 2019 में कैप्टन के पद से झांसी से रिटायर्ड करने के बाद संजय कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर में अपने परिवार के साथ रहते थे. खेती-बाड़ी भी करते थे. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि हत्या उस वक्त की जब संजय मंगलवार की अल सुबह संजय कुमार शौच करने के लिए खेत जा रहे थे. पहले से घात लगाए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में मृतक संजय कुमार के बड़े भाई राजेश यादव ने बताया कि घर के आग ही एक ग्रामीण सड़क को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. आज मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे संजय ने घर के पीछे वाला गेट खोला और आम के बगीचे की तरफ शौच करने गया. यहीं उसके सिर में गोली मार दी गई जिससे उसकी मौत हो गई.
बगीचे में पड़ी थी लाश
मृतक के बड़े भाई राजेश यादव ने बताया कि सुबह जब उन लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो घर से निकलकर जब आम के बगीचे में गए तो देखा कि उनका छोटा भाई गिरा पड़ा है. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची. बताया कि हत्या किसने की यह नहीं पता चल रहा है, पर एक ग्रामीण सड़क को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर यह हत्या की गई होगी.
वहीं इस मामले में सूचना मिलने के बाद डीएसपी राजेश कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हत्या की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- Nawada Blast: बिहार के नवादा में धमाके से हिला इलाका, घर बंद कर शादी में गए थे किराएदार, रात में अचानक हुआ विस्फोट