Munger News: मुंगेर में पुलिस और STF की छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, बड़ी घटना की थी साजिश?
Bihar News: मुंगेर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विस्फोटक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
Munger News: मुंगेर की पुलिस और एसटीएफ ने गुरुवार को सयुंक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए व्यक्तियों की पुलिस ने पहचान कर ली है. इनमे झारखंड के साहेबगंज मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रदीप मंडल, नयारामनगर थाना क्षेत्र के लोहचा बिंद टोली के रहने वाले दिलखुश कुमार उर्फ दिल्लो और बब्लू बिंद शामिल है. गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से पुलिस ने 75 पीस डेटोनेटर, छह किलो सफेद विस्फोटक पदार्थ सहित दो मोबाइल बरामद किया है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सूचना मिली थी कि झारखंड से कुछ लोग विस्फोटक पदार्थ लाकर नयारामनगर थाना अंतर्गत रतनपुर रेलवे स्टेशन के पास खरीद बिक्री कर रहे हैं. इसी सूचना पर मुंगेर की पुलिस और एसटीएफ की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम रतनपुर स्टेशन के पास पहुंचकर उक्त स्थल की घेराबंदी कर छापामारी की. इस क्रम में पुलिस को देख तीन लोग भागने का प्रयास किया, जिन्हें एसटीएफ के सहयोग से पकड़ लिया गया. तीनों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ को बरामद किया गया.
पत्थर के कारोबार से जुड़ा है मामला
एसपी ने बताया कि प्रदीप मंडल साहेबगंज से विस्फोटक पदार्थ लेकर दिलखुश कुमार और बब्लू बिंद को देने के लिए आया था. उन्होंने कहा कि प्रदीप मंडल साहेबगंज में पहाड़ तोड़ने का कारोबार करता है. वहीं, कोरोना महमारी के समय दिलखुश कुमार और बब्लू बिंद प्रदीप के साथ साहेबगंज में एक साल काम किया था, जिसके बाद दोनों अपने घर चले गए थे. तीन माह पूर्व तीनों ने मिलकर ऋषिकुंड पहाड़ में विस्फोट कर पत्थर का कारोबार शुरू किया. इसके बाद से दिलखुश और बब्लू बिंद आस-पास के इलाके में पहाड़ तोड़ने के लिए प्रदीप से विस्फ़ोटक पदार्थ मंगवाया था और फिर पत्थर के कारोबार में उपयोग करता था.
ये भी पढ़ें: Patna News: पटना में 2 हजार के पुराने नोटों का करने वाले थे हेरा फेरी, मिलिट्री इंटेलिजेंस पर पहुंच गई पुलिस