मुंगेर: जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया गांव में छठ पूजा के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में देर रात के बाद बार बालाओं का नाच गाना चला. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात बरियारपुर थाना के पुलिस जवान राजेश कुमार स्टेज पर बार डांसर के साथ ठुमके लगाते और पैसे लुटाते नजर आए. जैसे ही सॉन्ग चली शामियाना में आज तोहरा चलते गोली बजा. जवान सरकारी राइफल लोड करने लगे. इस दौरान डांसर उसे इशारे करती रहीं और वह हवाई फायरिंग की कोशिश करने लगे. मंगलवार से ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा.


छठ पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर आर्केस्ट्रा का आयोजन


छठ पूजा के अवसर पर 31 अक्टूबर की रात कमेटी के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था.यहां भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन तो हुआ मगर रात जैसे-जैसे बीतता गया माहौल पूरा रंगीन हो गया. रात के 12 बजे तक भक्ति संगीत के साथ जागरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया और इसके बाद आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम शुरू हो गया जिसमें बाहर से आए नॉर्थ की और बार बालाओं के द्वारा जमकर भोजपुरी गीतों पर ठुमके लगाए गए.



बार बालाओं पर जमकर पैसे लुटाते हुए लगाए ठुमके


इस दौरान मंच के पास सुरक्षा में लगे बिहार पुलिस के जवान की अलग ही हरकत देखने को मिली. ड्यूटी पर मौजूद बरियारपुर थाना के पुलिस जवान आर्केस्ट्रा के दौरान ठुमके लगा रही बार बालों पर पैसे उड़ाते नजर आए. उनके साथ जमकर ठुमके भी लगाए. जब इससे भी मन नहीं भरा तो सरकारी राइफल एसएलआर लेकर मंच पर चढ़ गए और गोली चलाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान ही मंच पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस जवान को पकड़कर उसके राइफल को अपने हाथ में लिया और किसी तरह मंच से पुलिस जवान को उतारा गया.


ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने निकाली सरकारी राइफल


इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. गानों की बोल पर बिहार पुलिस का जवान नचाता-गाता और पैसे लुटाता दिख रहा है. इतना ही नहीं मंच पर जैसे ही गीत 'चली समियाना में आज तोहरा चलते गोली...' बजा कि तभी पुलिस जवान मंच पर जाकर अपनी सेल्फ लोडेड राइफल चलाने के लिए तानने लगे.


इसी बीच मंच संचालन कर्ता ने उसे जबरदस्ती पकड़ा. गनीमत रही कि जवान द्वारा कोई फायरिंग नहीं हुई. वहीं वीडियो देख ऐसा प्रतीत होता है कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिस जवान शराब के नशे में हैं. लोग इस तरह की तमाम चर्चाएं कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि भला पुलिस जवान ऐसे कैसे कर सकता है. कुछ का कहना है कि ये मामला देर रात का ही है.


जवान हुआ सस्पेंड


इस घटना को लेकर मुंगेर एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने डांस में मशगूल बरियारपुर थाना के हवलदार 532 राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है. उनपर विभागीय कार्रवाई का प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. बता दें कि बिहार के मुंगेर में जिला प्रशासन ने छठ पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को छोड़कर आर्केस्ट्रा पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाया था. इसके बावजूद भी छठ पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा चोरी-छिपे जिले में कई जगहों पर आर्केस्ट्रा का आयोजन कराया गया.


यह भी पढ़ें- Supaul News: गांजा के बकाया रुपये के विवाद में एसिड अटैक, तस्कर पिता-बेटी ने युवक पर फेंका तेजाब