मुंगेर: बिहार के मुंगेर में कई जगह जेडीयू नेता और मुंगेर सांसद ललन सिंह (JDU Lalan Singh) के लापता होने के पोस्टर चस्पाए गए. ये पोस्टर सदर अस्पताल के पास और कई इलाकों में दीवारों पर लगे हैं. इसमें ललन सिंह को खोजने वाले के लिए दो लाख का इनाम भी रखा है. ये पोस्टर एनसीपी नेता संजय केसरी (NCP Leader Sanjay Kesari) ने मुंगेर सदर अस्पताल के मुख्य गेट के पास चस्पाया है. पोस्टर के माध्यम से कहा जा रहा कि लापता सांसद को ढूंढ कर लाने वाले लोगों को दो लाख रुपये इनाम के रूप में मिलेगा. मंगलवार को ये पोस्टर लगाई गई है.
डेंगू पर सरकार का रवैया खराब
जिले में बढ़ रहे डेंगू मरीजों की संख्या और सदर अस्तपताल में कुव्यस्था को लेकर शहरवासियों को हो रही समस्या को देख मुंगेर सांसद का गुस्सा फूटा है. सरकार द्वारा किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही. वहीं सांसद ललन सिंह अपने ही क्षेत्र की जनता का हाल चाल जानने से बेखबर हैं. इसको लेकर सांसद ललन सिंह का मंगलवार को एनसीपी नेता संजय केसरी ने लापता सांसद करके पोस्टर चस्पाया है. पोस्टर में 11वीं बार लापता सांसद लिखा है. इसमें बाढ़ के समय लापता,कोरोना के समय लापता अब डेंगू महामारी के समय भी लापता लिखा है.
एनसीपी नेता बोले लापता सांसद को ढूंढने वाले को दो लाख का इनाम
एनसीपी नेता संजय केसरी ने कहा कि जब भी मुंगेर जिला की जनता कष्ट में होती है तो मुंगेर सांसद लापतागंज में छुप जाते है. उन्होंने कहा कि लापता सांसद को कोई व्यक्ति मुंगेर की जनता के हवाले करते हैं तो उन्हें दो लाख रुपये मेरे निजी कोष से दिया जाएगा. कहा कि मुंगेर शहर की जनता डेंगू महामारी को बुरी तरह झेल रही. इसकी भनक किसी को नहीं है. सांसद या उनके प्रतिनिधि इस बीमारी पर चुप्पी साधे बैठे हैं. मुंगेर सदर अस्पताल और जे एन एम अस्पताल में डेंगू मरीजो का तांता लगा हुआ है. ऐसे में सांसद अपने क्षेत्र की जनता का सुध नहीं लें तो इससे बुरा क्या हो सकता.
यह भी पढ़ें- Nawada News: दस साल की शादी और 3 बेटियां, बेटा नहीं हुआ तो सास देती थी ताने, बहू ने उठाया खौफनाक कदम