Bihar Flood: मुंगेर जिले में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. अभी गंगा जलस्तर 39.70 है. बढ़ते जलस्तर पर अधिकारी निगरानी रखे हुए हैं. वहीं, अब लोगों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है जिसके कारण कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. जिले के सदर प्रखंड, बरियारपुर, जमालपुर और धरहरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. इसके साथ नगर निगम के कई वार्ड में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. इससे लोगों की जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सदर प्रखंड के कुतलुपुर, जाफरनगर, टिकरामपुर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. बरियारपुर प्रखंड के 11 पंचायत बाढ़ प्रभावित हो गया है.


शहरी इलाका भी प्रभावित


मूंगेर नगर निगम की मेयर कुमकुम देवी ने बताया कि नगर निगम के आधा दर्जन से अधिक वार्ड बाढ़ प्रभावित हो चुका है. कई वार्डो में बाढ़ का पानी घुस गया है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर आस-पास इलाके के स्कूलों में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए व्यवस्था की जा रही है.


निगरानी रखें हैं अधिकारी


वहीं, लगातार गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मुंगेर के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बाढ़ प्रभावित सदर एवं बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित कुल 51 स्कूलों को अगले तीन दिनों तक बंद करने का आदेश दिया है. इन 51 सरकारी विद्यालय में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है जिससे पढ़ाई में बाधा हो रही थी इसलिए विद्यालय को बंद किया गया है. 


जिलाधिकारी ने बताया कि मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर लगातर बढ़ रहा है. जिला प्रशासन लगातार इस पर नजर बनाए हुए है. सदर प्रखंड, जमालपुर, धरहरा, बरियारपुर और हवेली खड़गपुर प्रखंड में फैले बाढ़ के पानी को देखते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है और अधिकारी क्षेत्रों में घूमकर वस्तु स्थिति का जायजा भी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन के लिए नाव का भी प्रबंध किया गया है.


ये भी पढे़ं: Supaul News: सुपौल नगर परिषद कार्यालय में लगी भीषण आग, स्टोर रूम को भारी नुकसान, मची अफरातफरी