Munger News: मुंगेर जिले के हेमजापुर थाना क्षेत्र के हेमजापुर चांद टोला में गंगा स्नान के दौरान दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई. बुधवार की दोपहर घर में सभी सो रहे थे तभी छह वर्षीय व चार वर्षीय बच्ची खेलते खेलते गंगा किनारे चली गईं और नहाने लगीं. इसी दौरान काफी गहरे पानी में चले जाने से दोनों बच्चियों की डूबने मौत हो गई. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया.


दोनों बच्चियों की काफी देर तक हुई खोजबीन


वहीं, बच्ची को डूबते देख आस पास के लोग हल्ला करने लगे. बच्ची को बचाने के प्रयास में जुट गए तब तक काफी देर हो चुकी थी. हालांकि ग्रामीणों ने खोजबीन जारी रखी तकरीबन दो तीन घंटे के बाद बच्चियों की बरामदगी हुई. इस घटना की जानकारी मिलते ही हेमजापुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले के संबंध में पूछताछ की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


रक्षा बंधन की खुशी मातम में बदला


बताया जाता है कि लखीसराय जिला के खावा चांय टोला निवासी रोशन महतो रक्षा बंधन को लेकर अपनी पत्नी और दो बच्ची के साथ एक दिन पूर्व अपने ससुराल हेमजापुर आया था जहां रक्षा बंधन पर्व की खुशी रोशन महतो की पत्नी ने अपने मायके में मनाई और अपने मायके में कुछ दिन के लिए रुक गई. वहीं, अभी गंगा में काफी पानी का बहाव आया हुआ है. बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है. ऐसे में गंगा में उसकी दोनों बच्ची नहाने चली गई जिससे डूबने से उनकी की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: Bharat Bandh: गोपालगंज में बच्चों से भरी स्कूल बस को आंदोलनकारियों ने घेरा, आग लगने से बची बाल-बाल