मुंगेर: जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कस्तूरबा वाटर्स वर्क्स स्थित एक ब्यूटी पार्लर में रविवार की रात दुल्हन संवरने पहुंची थी. इस दौरान एक युवक ने उस पर गोली (Munger News) चला दी. पार्लर में घुसकर गोली मारने के बाद युवक फरार हो गया. पुलिस ने पिस्टल और खोखा बरामद किया है. युवती की रविवार की रात शादी होनी थी. इलाज के लिए सदर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है, चिकित्सकों ने अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताया है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर राजेश कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की पूछताछ में जुट गई है.


रविवार को होनी थी शादी 


दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा के महेशपुर निवासी जितेंद्र कुमार की 26 वर्षीय बेटी अपूर्वा कुमारी की रविवार की शादी होनी थी. अपूर्वा की बारात खड़गपुर से आ रही थी. शादी से पहले अपूर्वा कस्तूरबा वाटर्स वर्क्स के पास ब्यूटी पार्लर में सजने के लिए गई थी. इस बीच गांव का ही अमन कुमार पहुंचा और युवती को पीछे से गोली मार दी.  गोली चलते ही दुल्हन गिर गई. पार्लर में अफरा-तफरी मच गई. अमन कुमार बिहार पुलिस का जवान है, फिलहाल पटना में उसकी तैनाती है.


सीसीटीवी के फुटेज से हुई है पहचान 


घटना के बाद परिवार वालों का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच करने पार्लर पहुंची. पार्लर के संचालक और कर्मियों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाला रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार किया जाएगा. युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले को लेकर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस हर एंगल से इसकी जांच पड़ताल कर रही है.


घटना को अंजाम देकर पिस्टल छोड़कर भागा आरोपी


पार्लर के कर्मचारियों ने बताया कि युवती के साथ ही युवक आया था. सजने संवरने के दौरान युवती के पीछे ही युवक खड़ा था. कर्मियों ने बताया कि उन्हें लगा कि परिवार का ही कोई सदस्य है. इस बीच अमन ने पिस्टल में गोली लोड की और युवती पर पीछे से गोली चला दी. इसके बाद युवक खुद को गोली मारने का प्रयास किया, इसमें वह सफल नहीं हुआ. कर्मियों ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया. इस बीच वह किसी तरह भाग निकला.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'आरसीपी सिंह फ्यूज बॉल हैं, जो...', चुनौती देते हुए मंत्री श्रवण कुमार बोले- '...तो हमलोग राजनीति से संन्यास ले लेंगे'