(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुंगेर कांड: जांच में जुटे प्रमंडलीय आयुक्त असगंबा चुआ आव, स्थानीय लोगों से कर रहे पूछताछ
मगध प्रमण्डल के प्रमंडलीय आयुक्त असगंबा चुआ आव घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इस दौरान उनके साथ जिले की नई डीएम रचना पाटिल भी मौजूद थीं.
मुंगेर: बिहार के मुंगेर में 26 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दिन हुई गोलीबारी की घटना के जांच के लिए शुक्रवार को मगध प्रमण्डल के प्रमंडलीय आयुक्त असगंबा चुआ आव घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इस दौरान उनके साथ जिले की नई डीएम रचना पाटिल भी मौजूद थीं. प्रमंडलीय आयुक्त ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से घटना के संबंध में काफी देर तक पूछताछ की, फिर वापस लौट गए.
दरअसल, जिले में 26 अक्टूबर को दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई थी. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोलीबारी की जिसमें बेकापुर निवासी अनुराग कुमार की मौके पर मौत हो गई थी और लगभग 6 लोग घायल हुए थे. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा था, जिसके चुनाव आयोग ने सिटी एसपी लिपि सिंह और डीएम को हटाते हुए मामले की जांच मगध प्रमण्डल के प्रमंडलीय आयुक्त असगंबा चुआ आव को सौंप दी है.
मिली जानकारी अनुसार इलेक्शन कॉमिशन ने मगध प्रमण्डल के प्रमंडलीय आयुक्त असगंबा चुआ आव को 7 दिनों में मामले कि जांच कर रिपोर्ट सबमिट करने का निर्देश दिया है. जांच का निर्देश मिलने के बाद मगध प्रमण्डल के प्रमंडलीय आयुक्त असगंबा चुआ आव और मुंगेर जिलाधिकारी रचना पाटिल काम में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें-
In Pics: लालू की बहू ऐश्वर्या राय ने पिता चंद्रिका राय के पक्ष में किया रोड शो, विकास के मुद्दे पर वोट करने की कही बात बिहार चुनाव: दूसरे चरण में एनडीए और महागठबंधन के महारथियों के ताकत की अग्नि परीक्षा,उत्तर बिहार तय करेगा कौन होगा विजेता