Bihar News: मुंगेर के एसपी ने 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को किया निलंबित, छठ पर्व में लगी ड्यूटी से थे गायब
Munger News: मामला मुंगेर की पुलिस से जुड़ा हुआ है. कार्य में कोताही बरतने के आरोप में एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों पर बड़ा एक्शन लिया है.
![Bihar News: मुंगेर के एसपी ने 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को किया निलंबित, छठ पर्व में लगी ड्यूटी से थे गायब Munger SP Jagunath Reddy Jala Reddy suspended 27 trainee police sub-inspectors missing from duty during Chhath festival ANN Bihar News: मुंगेर के एसपी ने 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को किया निलंबित, छठ पर्व में लगी ड्यूटी से थे गायब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/17/39345005386d9ddd804dad6a8f4942661700240976450624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंगेर: एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने शुक्रवार को बड़ी कारवाई करते हुए 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को निलंबित कर दिया. एसपी के द्वारा इतनी बड़ी कार्रवाई करने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं, एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय पटना का पत्र संख्या- 451/ बल, 14 नवंबर को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुल 39 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण को लेकर मुंगेर जिला में प्रतिनियुक्ति की गई थी, लेकिन 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक ने योगदान नहीं दिया.
छठ पर्व को लेकर ड्यूटी में लगाए गए थे-एसपी
एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने आगे कहा कि उक्त निर्देश के आलोक में 16 नवंबर को सभी प्रशिक्षण पुलिस केंद्र मुंगेर में योगदान किया. योगदान करने वाले सभी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को रक्षित कार्यालय से आदेश पत्र निर्गत करते हुए छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर विभिन्न थाना में प्रतिनियुक्त किया गया. निर्गत आदेश के आलोक में कुल 27 प्रशिक्षु पुलिस और निरीक्षक के द्वारा थाना और आप में योगदान देने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन वह वहां पर नहीं पहुंचे, जिस कारण छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण ड्यूटी में ससमय अपने कर्तव्य पर योगदान नहीं करने के आरोप में कुल 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को निलंबित किया गया है.
पुलिस महकमे में मची खलबली
एसपी ने कहा कि यह लोग एकेडमी में योगदान देने के बाद भी बिना बताए सभी फरार हो गए. वहीं, दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले बिना बताए फरार हो गए थे और आज से छठ पर्व पर ड्यूटी करनी थी, लेकिन बिना बताए फिर से सभी 27 पुलिस निरीक्षक चले गए. इस पर सभी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, मुंगेर के एसपी के इस कार्य से पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)