Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां ससुराल वालों ने 20 वर्षीय महिला की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में छुपा दिया. जिसके बाद टंकी को मिट्टी और भूसे से ढक दिया, उसके ऊपर सीमेंट की प्लेट भी चढ़ा दी.
असरगंज थाना पुलिस ने जब महिला के पति को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने पूरी सच्चाई उगल दी. पुलिस ने रविवार रात को महिला के शव को टंकी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर के सदर अस्पताल भेज दिया.
शौचालय की टंकी में छुपा दिया शव
पूरा मामला मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव स्थित कुशवाहा टोला का है. जहां विवाहिता की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में छुपा दिया गया. महिला की हत्या तीन दिन पहले हुई थी. दो साल पहले बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी अशोक कुमार सिंह की बेटी अमीषा भारती ने मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड के सजुआ गांव के कुशवाहा टोला निवास अशोक कुमार के पुत्र आशीष कुमार से प्रेम विवाह किया था.
शादी के एक साल बाद से विवाहिता का अपने पति और ससुरालवालों से विवाद चल रहा था. जिसके बाद अमीषा कई महीने तक अपने मायके में रही.
अमीषा ने पति ने हत्या की बात कबूली
बीती 4 मार्च को आशीष कुमार अपने जीजा रविंदर को लेकर अपने ससुराल गया और पत्नी अमीषा को अपने साथ लेकर आ गया. दो दिन बाद आशीष ने ससुराल में कॉल करके बताया कि अमीषा किसी लड़के के साथ भाग गई है. जिसके बाद मायके वालों ने अमीषा की खोजबीन शुरू कर दी.
जब कही भी उसका पता नहीं लगा तो परिजनों ने इसकी सूचना अरसगंज थाना पुलिस को दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार राय ने रविवार शाम को अमीषा के पति आशीष को शक के आधार पर हिरासत में लिया. जिससे पूछताछ में हत्या का खुलासा हुआ.
नर्स बनना चाहती थी अमीषा
बताया जा रहा है कि अमीषा नर्स बनना चाहती थी. एक साल पहले मायके वालों ने उसका एडमिशन झारखंड के जमशेदपुर के गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज में करवा दिया था. लेकिन सुसराल वाले अमीषा की पढ़ाई के लिए खर्च नहीं देना चाहते थे वे चाहते थे कि मायके वाले इसका खर्च उठाए.
ये अमीषा को पसंद नहीं था इसलिए पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था. कुछ महीने पहले अमीषा ने अपनी मां को बताया कि उसके साथ आशीष मारपीट करता है.
2 साल पहले अमीषा-अमीषा ने की लव मैरिज
मृतका के परिजनों ने बताया कि दो साल पहले अमीषा और आशीष ने प्रेम विवाह किया था. ससुराल वाले अमीषा को पढ़ाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रहे थे, हमने पैसे देने से इनकार किया तो वे अमीषा पर दवाब बना रहे थे. जिसके कारण वो परेशान हो गई थी. सुसराल वालों ने मिलकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी.
मृतका की सास भी गिरफ्तार
पुलिस ने आशीष की मां को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. घर के अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं. थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. एफएसएल की टीम ने मौके से सारे साक्ष्य बरामद कर लिए हैं.
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर लिया है और उसके पति व सास को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.