Bihar News: पटना से सटे बिहटा में गुरुवार (20 मार्च, 2025) को बालू घाट पर बालू लोडिंग को लेकर दो गुटों में चल रही पुरानी रंजिश में एक मुंशी को गोली मार दी गई. गोली लगने से मुंशी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया. घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
पूरा मामला पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र के भेड़हरिया इंग्लिश गांव स्थित बालू घाट-4 शिवप्रताप क्लस्टर 1 का है. बालू लोडिंग के लिए दो गुटों में काफी दिनों से विवाद चल रहा है. इसी के चक्कर में मुंशी पर जानलेवा हमला किया गया है. बताया जाता है कि मुंशी विनोद कुमार दो गुटों में विवाद के भाग घटनास्थल से भाग रहे थे इसी दौरान उन पर पीछे से हमला कर दिया गया. कमर में गोली लगी और आगे की तरफ निकल गई.
मुंशी की हालत खतरे से बाहर
घटना के जख्मी मुंशी विनोद कुमार को इलाज के लिए पालीगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि स्थिति खतरे से बाहर है. विनोद कुमार को कमर के उपर बाईं तरफ गोली लगी है. गोली आर-पार हो गई है. यह राइफल का छर्रा हो सकता है.
बालू लोडिंग को लेकर हुआ था विवाद
विनोद कुमार ने बताया कि वे गुरुवार की शाम को भेड़हरिया इंग्लिश घाट नंबर 4 शिवप्रताप सिंह क्लस्टर-1 पर थे. वहां हाईवा पर जेसीबी से बालू लोड हो रहा था. इसी बात को लेकर दूसरे गुट के मुंशी से विवाद हो गया. हाथापाई हुई. इसके बाद वे वहां से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान भेड़हरिया इंग्लिश के रहने वाले मनीष कुमार ने उन पर गोली चला दी.
घटना की पुष्टि करते हुए पालीगंज डीएसपी- 1 प्रीतम कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जांच में जुट गई. युवक विनोद कुमार की गोली लगने की बात सामने आ रही है. पुलिस दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें: 'पलायन रोको नौकरी दो यात्रा' के दौरान कन्हैया कुमार का नीतीश सरकार पर निशाना, जानें क्या कहा?