Bihar News: ड्यूटी के नाम पर सिपाहियों से पैसे वसूलता था मुंशी, Audio Viral होने पर SP ने किया निलंबित
Bihar News: लंबे समय से मुंशी द्वारा ऐसा किया जा रहा था. इसी क्रम में उसने बीते दिनों एक सिपाही को कॉल किया और मनचाहा ड्यूटी देने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की.
![Bihar News: ड्यूटी के नाम पर सिपाहियों से पैसे वसूलता था मुंशी, Audio Viral होने पर SP ने किया निलंबित Munshi used to collect money from soldiers in the name of desired duty, SP suspended for audio viral ann Bihar News: ड्यूटी के नाम पर सिपाहियों से पैसे वसूलता था मुंशी, Audio Viral होने पर SP ने किया निलंबित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/30473b21ab9abba6dfa2695c78e10ed7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: साहब के नाम पर सिपाहियों से वसूली करने वाले मुंशी को एसपी ने निलंबित कर दिया. मामला प्रदेश के पूर्वी चंपारण जिले का है, जहां मनचाही ड्यूटी देने के नाम पर सिपाहियों से वसूली करने वाले मुंशी नंदकिशोर वर्मा को मोतिहारी एसपी अमीष भारती ने निलंबित कर दिया है. वहीं, डीएसपी (रक्षित) से भी स्पष्टीकरण की मांग की है क्योंकि उनके ही नाम पर उगाही की जा रही थी. दरअसल, मोतिहारी पुलिस लाइन के दिवा कार्यालय में पदस्थापित मुंशी का बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था.
एसपी ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट
वायरल ऑडियो में मुंशी नंद किशोर मिश्रा द्वारा ड्यूटी बांटने को लेकर 'साहब' के नाम पर सिपाही से 10 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. ऐसे में मोतिहारी एसपी ने वायरल ऑडियो की जांच का जिम्मा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को सौंपा और 24 घंटे में जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया था. ऐसे में उन्होंने जांच कर रिपोर्ट एसपी को सौंप दी. रिपोर्ट देखने के बाद एसपी ने मुंशी को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) को इस संबंध में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है.
लंबे समय से चल रहा था खेल
बता दें कि लंबे समय से मुंशी द्वारा ऐसा किया जा रहा था. इसी क्रम में उसने बीते दिनों एक सिपाही को कॉल किया और मनचाहा ड्यूटी देने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. मुंशी द्वारा सिपाही को कहा गया कि मन अनुसार ड्यूटी चाहिए तो पैसे देने होंगे. साहब को भी देना पड़ता है. हालांकि, सिपाही ने मुंशी की सभी बाते रिकॉर्ड कर लीं और उसे वायरल कर दिया. ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. इधर, पूरे मामले में एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषी मुंशी को निलंबित कर दिया.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)