मोतिहारी: साहब के नाम पर सिपाहियों से वसूली करने वाले मुंशी को एसपी ने निलंबित कर दिया. मामला प्रदेश के पूर्वी चंपारण जिले का है, जहां मनचाही ड्यूटी देने के नाम पर सिपाहियों से वसूली करने वाले मुंशी नंदकिशोर वर्मा को मोतिहारी एसपी अमीष भारती ने निलंबित कर दिया है. वहीं, डीएसपी (रक्षित) से भी स्पष्टीकरण की मांग की है क्योंकि उनके ही नाम पर उगाही की जा रही थी. दरअसल, मोतिहारी पुलिस लाइन के दिवा कार्यालय में पदस्थापित मुंशी का बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था.


एसपी ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट


वायरल ऑडियो में मुंशी नंद किशोर मिश्रा द्वारा ड्यूटी बांटने को लेकर 'साहब' के नाम पर सिपाही से 10 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. ऐसे में मोतिहारी एसपी ने वायरल ऑडियो की जांच का जिम्मा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को सौंपा और 24 घंटे में जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया था. ऐसे में उन्होंने जांच कर रिपोर्ट एसपी को सौंप दी. रिपोर्ट देखने के बाद एसपी ने मुंशी को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) को इस संबंध में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है.


Bihar News: नोएडा के व्यवसायी का बिहार के होटल में मिला शव, नशे की लत में गई जान, पॉलिथीन से ढका था चेहरा


लंबे समय से चल रहा था खेल


बता दें कि लंबे समय से मुंशी द्वारा ऐसा किया जा रहा था. इसी क्रम में उसने बीते दिनों एक सिपाही को कॉल किया और मनचाहा ड्यूटी देने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. मुंशी द्वारा सिपाही को कहा गया कि मन अनुसार ड्यूटी चाहिए तो पैसे देने होंगे. साहब को भी देना पड़ता है. हालांकि, सिपाही ने मुंशी की सभी बाते रिकॉर्ड कर लीं और उसे वायरल कर दिया. ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. इधर, पूरे मामले में एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषी मुंशी को निलंबित कर दिया. 


यह भी पढ़ें -


Nitish Kumar Corona Positive: JDU कार्यकर्ताओं की 'जिद', CM नीतीश कुमार के कोविड निगेटिव होने तक करेंगे अखंड यज्ञ


JDU के 'प्रशेर' के बाद दया प्रकाश सिन्हा पर BJP ने दर्ज कराई FIR, सम्राट अशोक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का है मामला