समस्तीपुरः जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बाघी गांव के वार्ड 10 में नींबू बगान स्थित एक झोपड़ी से सोमवार को फंदे से लटका एक अधेड़ का शव मिला. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए. शव की पहचान बाघी पंचायत के रहने वाले रामचंद्र सिंह के रूप मे की गई है.
रस्सी के सहारे लटकाया गया था शव
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात रामचंद्र सिंह अपने घर से थोड़ी दूर स्थित खेत में फसल देखने के लिए गया था. हालांकि सुबह तक वह घर नहीं लौटा जिसके बाद परिजनों को चिंता सताने लगी. लोगों ने अपने स्तर से खोजने का प्रयास भी किया. इसी बीच किसी ने यह सूचना दी कि नींबू बगान में रस्सी के सहारे एक शव लटका हुआ है. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पूरे गांव में लाश मिलने की खबर फैल गई.
केला काटने को लेकर हुआ था विवाद
रामचंद्र सिंह खेती-किसानी के साथ एलआईसी का भी काम करता था. इधर, परिजनों ने कहा कि पहले से कई विवाद चल रहा था. रविवार को केला काटने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद सोमवार को उसकी लाश बरामद हुई. परिजन अन्यत्र हत्या कर लाश को यहां लाकर फेंकने का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना को लेकर इलाके में तनाव भी देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: बिहार में बेकाबू हुआ कोरोना, जानें- किस जिले में कितने नए मामले आए सामने