Murder: छपरा में ‘लव प्रपोजल’ रिजेक्ट करने पर किशोरी को मिली सजा, सरफिरा आशिक रेप नहीं कर पाया तो काट दिया गला
Chhapra Teenage Girl Murder: घटना छपरा के मोहल्ला थाना क्षेत्र की है. इस दौरान नाबालिग की मां को भी चाकू से घायल कर दिया.लड़की की मां का इलाज जारी है.
![Murder: छपरा में ‘लव प्रपोजल’ रिजेक्ट करने पर किशोरी को मिली सजा, सरफिरा आशिक रेप नहीं कर पाया तो काट दिया गला Murder: Girl got dreadful Punishment for rejecting 'love proposal' in Chhapra of Bihar Man could not Molested Girl Then Beheaded ann Murder: छपरा में ‘लव प्रपोजल’ रिजेक्ट करने पर किशोरी को मिली सजा, सरफिरा आशिक रेप नहीं कर पाया तो काट दिया गला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/936b8d6174079745f35512482c63a6501674111441406576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छपरा: बिहार के छपरा में 17 साल की किशोरी से घर में घुसकर रेप करने की कोशिश की गई. किशोरी ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. घटना छपरा के मोहल्ला थाना क्षेत्र में घटी है. मामला बुधवार की सुबह का है. बताया गया कि लड़की के चीखने की आवाज लगातार सुनाई दे रही थी. मां पहुंची तो आरोपी ने घर पर हमला कर दिया. मां को भी चाकू से घायल कर दिया. लड़की की मां का इलाज जारी है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. गांव और आसपास के इलाके में भी तनाव की स्थिति बनी है. लड़के ने लड़की को प्रपोज किया था. लड़की ने मना किया तो रेप की कोशिश करने लगा जिसके बाद हत्या कर दी.
इजहार के बाद हत्या
इधर, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. स्थानीय लोगों के मानें तो आरोपी अर्जुन किशोरी से एकतरफा प्रेम करता था. बुधवार की सुबह अर्जुन मौका देख कर लड़की के घर में घुस गया. लड़की से प्रेम का इजहार कर रेप करने की कोशिश करने लगा. लड़की ने इसका विरोध किया तो लड़की की गला रेत कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि लड़की की मां पर भी चाकू से हमला कर दिया जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई. उसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. पूरी घटना की जांच पुलिस कर रही है. आरोपी की तलाश लगातार जारी है. पुलिस जगह-जगह लगातार छापेमारी भी कर रही है.
लड़की की बुआ और आरोपी के पिता ने किया था प्रेम विवाह
आरोपी के साथ किशोरी के परिवार में पहले से ही विवाद लगातार चल रहा था. इस विवाद के बाद ग्रामीणों के अनुसार किशोरी की बुआ के साथ आरोपी के पिता ने प्रेम विवाह किया था. घर से भागकर दोनों ने शादी रचा ली थी. कई सालों तक दोनों घर नहीं आए थे. इस बात को लेकर दोनों परिवार में लगातार विवाद चल रहा था. कुछ दिनों बाद माहौल सामान्य हो गया. विवाह करने वाले प्रेमी जोड़ों में चार बच्चे थे जिसमें से एक आरोपी अर्जुन है.
पुलिस लगातार छापेमारी कर रही
मढ़ौरा के गौरा ओपी प्रभारी नित्यानंद सिंह ओपी प्रभारी नित्यानंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की को चाकू गोदकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. लड़की की मां को भी चाकू से घायल कर दिया. लड़की की मां का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. प्रथम दृष्टया की मानें तो प्रेम प्रसंग से जुड़ा यह पूरा मामला लग रहा है. लड़के ने एक तरफा प्यार में लड़की की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी और उसके घर वाले फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस लगातार जगह-जगह घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- Prem Kahani: रोहतास में कैसे मरकर वापस लौटा युवक? परिवार ने किया था अंतिम संस्कार, अब पुलिस ने प्रेमिका संग पकड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)