Murder in Banka Bihar: बांका में ठाकुरबाड़ी की जमीन के विवाद में अपराधियों ने की डीलर की हत्या, एक युवक जख्मी
Banka News: डीलर रंजीत कुमार रंजन उर्फ गगन कुमार अपने मित्र मृत्युंजय दास के साथ बाइक से बिहुला विषहरी मेला देखने गया था. लौटने के दौरान गोली मारी गई है.
बांका: अमरपुर थाना क्षेत्र के परनाथपुर गांव में गुरुवार की देर शाम ठाकुरबाड़ी (मठ) की जमीन के विवाद को लेकर अपराधियों एक डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस गोलीबारी कांड में एक युवक जख्मी हो गया है. मृतक की पहचान मैनमा ग्राम निवासी योगेंद्र नारायण दास के पुत्र रंजीत कुमार रंजन उर्फ गगन कुमार के रूप में हुई है, जबकि जख्मी की पहचान मृतक के मित्र मृत्युंजय दास के रूप में हुई है.
डीलर रंजीत कुमार रंजन उर्फ गगन कुमार अपने मित्र मृत्युंजय दास के साथ बाइक से बिहुला विषहरी मेला देखने गया था. घर आने के क्रम में परनाथपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गगन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका मित्र बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसका उपचार अमरपुर रेफरल अस्पताल में हो रहा है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
जानकारी के अनुसार मृतक जनवितरण प्रणाली के दुकानदार थे, उनके पिता योगेंद्र नारायण दास कुशमाहा पंचायत के पूर्व मुखिया, जबकि मां मनोरमा देवी आंगनबाड़ी सेविका एवं पत्नी विकास मित्र के पद पर कार्यरत हैं. घटना के बाद से मृतक की पत्नी नूतन कुमारी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- Patna News: मंत्री बनते ही एक्शन में तेज प्रताप यादव, जू जाकर बाघिन और शावकों से मिले, सम्राट को देखकर मुस्कुराए
20 बीघा से अधिक जमीन का विवाद
बता दें कि मैनमा ठाकुरबाड़ी में लगभग 20 बीघा से अधिक जमीन है. ठाकुरबाड़ी के जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर पिछले तीन दशक से खूनी खेल चल रहा है. अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. ठाकुरबाड़ी की जमीन को पिछले दो दशक से मझगांय गांव के पूर्व मुखिया रविन्द्र यादव का कब्जा था. इसमें पूर्व मुखिया का शागिर्द इसी गांव के शंकर यादव ने ठाकुरबाड़ी के जमीन पर कब्जा जमा लिया. शागिर्द द्वारा कब्जा कर लेने पर पूर्व मुखिया को नागवार गुजरा और लगभग पांच वर्ष पूर्व वर्चस्व की लड़ाई में मझगांय गांव में हुए गोलीबारी कांड में पूर्व मुखिया के पुत्र समेत चार लोग की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से पूर्व मुखिया अब तक फरार बताए जा रहे हैं.
मृतक डीलर के स्वजनों ने बताया कि शंकर यादव ने ठाकुरबाड़ी की जमीन पर अवैध कब्जा किया है जिसको लेकर रंजन उसका विरोध करता था. इसी विरोध में मझगांय गांव के शंकर यादव द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक के पिता ने शंभुगंज थाना क्षेत्र के मंझगांय ग्राम निवासी पंकज यादव, शंकर यादव, निर्दोष यादव, मनी यादव, विशुदेव यादव सहित 9 व्यक्तियों पर अपने पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है.
अमरपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी देर रात मिली थी. मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. मृतक के पिता के बयान पर 9 लोगों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीमा भारती के आरोपों पर बौखलाए नीतीश कुमार, कहा- अगर किसी को इधर-उधर का मन है तो सोच ले