सीवान: बेखौफ बदमाशों ने रविवार की रात सीवान में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. शख्स न्योता से लौट रहा था. घर जाने के दौरान रास्ते में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान गोरख सिंह (30 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव का रहने वाला गोरख सिंह न्योता में गया था. घर आने में रात हो गई. रास्ते में बाइक रोककर गोली मारी गई है. गोली लगने के बाद राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी कि एक्सीडेंट हो गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सीवान सदर अस्पताल लेकर आई. यहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.


पिता बेचते हैं दूध, बेटा था कैमरामैन


बताया गया कि गोरख सिंह शादी विवाह में कैमरा चलाता था. वह अपने रिश्तेदार कृष्ण मोहन सिंह के यहां से छठी में शामिल होकर रविवार की रात घर लौट रहा था. इसी दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक गोरख सिंह के पिता चैनपुर बाजार में दूध बेचने का काम करते हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.


क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?


इस घटना को लेकर चैनपुर ओपी के थानाध्यक्ष अभिनंदन यादव का कहना है कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा गया है. परिजनों से आवेदन देने के लिए कहा गया है. परिजन आवेदन देंगे और उसने किसी का नाम देते हैं तो तुरंत उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल पुलिस हत्या को लेकर अपने स्तर से छानबीन कर रही है कि किस कारण हत्या की गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अपनी जिद छोड़िए श्रीमान', RCP सिंह का CM नीतीश कुमार पर तंज, कहा- यहां लगाइए दिमाग